8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोन प्रभारी बोले-कागजों पर बनाए प्लान के क्रियान्वयन की बताएं रणनीति, कंसलटेंट ने कहा- आपसे कर लेंगे समन्वय

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021...जोन प्रभारियों ने कहा- पिछले अनुभव अच्छे नहीं, ऐनवक्त पर नहीं कर पाएंगे कार्यक्रम, चाय पर चर्चा सिर्फ दो जगह होकर रह गई थी, अब नहीं टालना चाहते हैं इस प्रकार की बेगार

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Sep 07, 2020

swachh survekshan 2021 news

swachh survekshan 2021 news

खंडवा. 'कागजों पर तो अच्छा प्लान बनाया है। इसके क्रियान्वयन की रणनीति क्या है? इससे हमें अवगत कराएं। एक पेज पर चार्ट बनाकर तो दे दिया है। लेकिन इसके क्रियान्वयन को लेकर किसी भी तरह का सांमजस्य नहीं किया। पिछले अनुभव अच्छे नहीं हैं। ऐनवक्त पर कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे।Ó

झीलोद्यान स्थित जोन-4 में सोमवार शाम को निगम स्वच्छता एवं अपशिष्ठ प्रबंधन की प्रभारी मोनिका पारधी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मो. शाहीन खान व जोन प्रभारियों की मौजूदगी में मंथन हुआ। कंसलटेंट अमित मिश्रा से जोन प्रभारी मनीष पंजाबी, भुवन श्रीमाली ने कहा कि जो चार्ट बनाया गया है, उसकी गतिविधियों में 24 घंटे पहले तय समय के अनुसार ही कार्यक्रम करा पाएंगे। क्योंकि, कई बार ऐनवक्त पर हमें कहा जाता है। तब संभव नहीं होता है। जोन प्रभारी जाकिर अहमद, अजय पटेल, धीरज दवे सहित अन्य ने भी मुद्दे उठाए।

एक महीने नहीं, सात दिन की गतिविधि हुई तय
निगमायुक्त हिमांशु भट्ट के साथ बीते दिनों हुई बैठक के बाद कंसलटेंट कंपनी द्वारा एक महीने के कार्यक्रम का चार्ट दिया गया। इसके विरोध में सभी जोन प्रभारी उतरे तो आनन-फानन में मीटिंग हुई। इसमें सात दिन की गतिविधियां तय हुईं हैं। अब हर शनिवार बैठक लेंगे। पिछली कार्ययोजना के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। अगली रणनीति बनेगी।

आज से पुष्प की अभिलाषा वाहन निकलेगा
- मंगलवार से वार्डों में जागरुकता गतिविधियां होंगी
- गीला-सूखा कचरा के साथ ही पीले व काले बॉक्स में देने वाले कचरे के बारे में बताएंगे
- कोविड-19 से बचाव के तरीकों के साथ ही मास्क का उपयोग व निष्पादन पर भी चर्चा होगी
- दोपहर में कर्मचारियों को चेक करेंगे, निगम अफसर इसके लिए औचक निरीक्षण करेंगे
-रात्रिकालीन व्यवस्था को सुधारेंगे, प्रमुख बाजार क्षेत्रों में ये व्यवस्था बेहतर की जाएगी
- पुष्प की अभिलाषा वाहन शुरू करेंगे, इसमें धर्मस्थलों से निर्माल्य लिया जाएगा
- पॉलीथिन जब्ती की कार्रवाई शुरू करेंगे, व्यापारियों से भी कहेंगे कि जागरुकता के बोर्ड लगाएं।