उज्जैन में राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रहने वाले टैक्सी ड्राइवर आरोपी विष्णु उर्फ विशाल पिता लालजी राम (45) को देशगांव पुलिस करीब 16 साल से तलाश रही थी। देशगांव चौकी क्षेत्र में हाइवे पर आरोपी विशाल ने एक साथ चार लोगों को उड़ाया था। दुर्घटना के बाद वह कार सहित फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने कार व उसके बारे में पता कर लिया था। इसके बाद भी वह हाथ नहीं आया। इधर वह पुलिस से बचने के लिए शहर बदल कर रहा था। उज्जैन से भागकर इंदौर और छिंदवाड़ा में कुछ साल रहा। इसके बाद दो साल से विशाल वापस उज्जैन आकर रहने लगा।
इस बीच देशगांव चौकी प्रभारी एसआइ नंदराम वासुरे उसकी तलाश में लगे हुए थे। उन्हें बुधवार को सूचना की विशाल में उज्जैन में हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी वासुरे ने टीम के साथ उज्जैन में बताए गए स्थान पर सर्चिंग की ओर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह से एक साल से फरार राजू पिता नारायण यादव निवासी बहरामपुर टेमा जिला खरगोन को भी गिरफ्तार किया है। उसे भी कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया।