28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार का 30 साल पुराना आदेश अमल में नहीं, सनगली का नाम रखा जाना था डॉ. सैयदना साहब पर

सरकार ने 17 दिसंबर 1987 को जारी किया आदेश। राज्यपाल के आदेश में शहर की सनगली का नाम बदलना था। जिसे बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना बुरहानुद्दीन के नाम पर रखना था। 30 साल बीते, 11 राज्यपाल बदले। 16 कलेक्टर भी बदले। एसा उनके जीते जी तो नहीं हो सका, लेकिन अब समाज को उनके 106वें जन्मदिवस पर उम्मीद है।

2 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Jan 17, 2017

Khandwa Me Dr Syadnna Sahab

Khandwa Me Dr Syadnna Sahab

संजय दुबे खंडवा.
सरकार ने 17 दिसंबर 1987 को जारी किया आदेश। राज्यपाल के आदेश में शहर की सनगली का नाम बदलना था। जिसे बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना बुरहानुद्दीन के नाम पर रखना था। 30 साल बीते, 11 राज्यपाल बदले। 16 कलेक्टर भी बदले। एेसा उनके जीते जी तो नहीं हो सका, लेकिन अब समाज को उनके 106वें जन्मदिवस पर उम्मीद है।
सरकार का आदेश लालफीताशाही में एेसा खोया कि आज तक परवान नहीं चढ़ा। इसे लापरवाही कहा जाए या फिर अनदेखी। बहरहाल जो भी हो, शहर के बोहरा समाज को यह आदेश अपने दस्तावेजों की फाइल में मिला। इसके बाद धर्मगुरु के नाम शहर के क्षेत्र पर रखे जाने की उम्मीद बंध गई है। समाज का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अफसरों से मिलकर इसके पालन की गुहार लगाएगा।


MUST READ: सैय्यदना
साहब ने खुद के खर्च पर
35
परिवारों
को दिए आशियाने









MUST READ: दुल्हन
ने शादी के एक माह पहले लगाई
थी बैंक में
2.50
लाख
की अर्जी
,
अब
तक नहीं मिले
,
आज
उठेगी डोली





सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
शिया दाउदी जमात के ज्वाइंट सेकेटरी जैनुउद्ीन हैदरी के मुताबिक 12 दिसंबर 1987 का आदेश आज भी सुरक्षित है। जिसे स्थानीय कमेटी पुरजोर तरीके से लागू करवाएगी। समाज जल्द ही महापौर सुभाष कोठारी से मिलकर नामकरण किए जाने की मांग करेगा। सीएम शिवराजसिंह से भी जल्द इस विषय पर प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।

MUST READ: ये
हैं
शहर
की
सबसे
महंगी
बाइकें,
जो
बनी
स्टेट्स
सिम्बल। पढ़ें
आपके
शहर
के
इन
जिंदादिल
युवाओं
की
स्टोरी।







MUST READ:ऑनलाइन
340
दवाइयां,
घर
बैठे देखे मरीज
,
अस्पताल
में दवा है या नहीं




आदेश वही, 11 राज्यपाल, 16 कलेक्टर बदले
तात्कालीन स्थानीय शासन मंत्री तनवंतसिंह कीर ने धर्मगुरु के नाम पर मार्ग रखने की फाइल चलाई थी। इसे राज्यपाल जस्टिस एनडी ओझा ने स्वीकृत कर खंडवा के तत्कालीन कलेक्टर आरके चौधरी व निगम आयुक्त को आदेश जारी किया था। बावजूद इसके आज तक नामकरण नहीं हो सका। इस दौरान 11 राज्यपाल और 16 कलेक्टर बदल गए, समाज मांग करता रहा पर किसी को आदेश की परवाह नहीं रही।

MUST READ: दुल्हन
ने शादी के एक माह पहले लगाई
थी बैंक में
2.50
लाख
की अर्जी
,
अब
तक नहीं मिले
,
आज
उठेगी डोली





एेसे पड़ा सनगली नाम
बोहरा समाज के प्रवक्ता अमीरउद्ीन के मुताबिक शहर में 200 साल पहले कोलकाता से समाज के कई परिवार यहां बसने आए। इनका मुख्य बिजनेस रस्सी बनाने का था। कोलकाता से रस्सी बनाने के उपयोग में आने वाले सन को यहां लाए। हुसैनी मस्जिद की यह गली इसी नाम से जाने जाती है। यहां आज भी रस्सी का बिजनेस किया जाता है।

जन्मदिवस पर आज मौला का लाइव प्रसारण
बुधवार को 52वें धर्मगुरु सैय्यदना साहब और 53वें धर्मगुरु सैय्यदना आलीकदर मुफद्दल सैफु द्दीन जन्मदिवस है। सूरत से मौला साहब 10 बजे देश-विदेश को लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रवचन देंगे। जिसे शहर की हुसैनी मस्जिद में दिखाया जाएगा। समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल होंगे।


पूरा प्रयास करेंगे हम
बोहरा समाज के पास यदि एेसा आदेश है तो हमे बताएं। हम पूरा सहयोग करेंगे कि सनगली से धर्मगुरु डॉ. सैय्यदना साहब मार्ग किया जाए।
सुभाष कोठारी, महापौर खंडवा

ये भी पढ़ें

image