5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवजीवन चिल्ड्रन होम से फिर भाग गया बालक

संस्था कर रही बालकों की सुरक्षा में चूक, बाल कल्याण समिति करेगी जांच

2 min read
Google source verification
The boy ran away from Navjeevan Children's Home again

The boy ran away from Navjeevan Children's Home again

खंडवा. नवजीवन चिल्ड्रन होम में बालकों की सुरक्षा को लेकर लगातार चूक हो रही है। एक महीने में यह दूसरी घटना है जब यहां के सुरक्षा इंतजामों को पार कर एक बालक फिर से भाग गया। रविवार की शाम सवा 6 बजे बालक के गायब होने पर संस्था ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति समेत पुलिस के पास भेजी है।
चेतावनी का असर नहीं
अपनों से बिछड़े और लावारिश हाल मिले बच्चों को आसरा देने वाली संस्था नवजीवन चिल्ड्रन होम से 24 नवंबर को एक बालक गायब हुआ था। इसके बाद यहां सुरक्षा बंदोबस्त में लापरवाही सामने आने पर बाल कल्याण समिति ने संस्था को चेतावनी दी थी। बावजूद इसके सुरक्षा में सुधार नहीं किया गया। अब फिर से एक बालक के भाग जाने के बाद बाल कल्याण समिति संस्था प्रमुख्या से जबाव तलब करेगी।
यहां रहते हैं 17 बच्चे
24 नवंबर की घटना के बाद पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि गणेश तलाई में संचालित नवजीवन चिल्ड्रन होम में 17 बच्चे रह रहे हैं। यह सभी नाबालिग और अपनों से बिछड़े बच्चे हैं। इनकी देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी संस्था की है। नवजीवन चिल्ड्रन होम महिला एवं बाल विकास विभाग के अतर्गत संचालित संस्था है।
परिवार का पता नहीं चल सका
जो बालक गायब हुआ है उसका नाम राहुल पिता बंटी बताया गया है। वह आमला बैतूल से आया था। यहां संस्था में रहकर 9वीं की पढ़ाई कर रहा था। पूर्व में जो बालक लापता हुआ था उसे पुलिस ने तलाश लिया था। अब इस बालक को तलाश करने पुलिस निकली है। बाल कल्याण समिति सदस्य नारायण बाहेती का कहना है कि बच्चे के परिवार का पता नहीं चलने पर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी नवजीवन चिल्ड्रन होम को दी गई थी।
वर्जन...
नवजीवन चिल्ड्रन होम से एक बालक के लापता होने की सूचना मिली है। सोमवार को संस्था जाकर जांच कराई जाएगी। सुरक्षा में यहां लापरवाही हो रही है।
- नारायण बाहेती, सदस्य, बाल कल्याण समिति, खंडवा