31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन अमले पर पथराव कर अतिक्रमणकारियों ने छीन लिया जब्त ट्रैक्टर

गुड़ी वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण कारियों के हौसले बढ़े हुए है। गड्ढों को भरने से रोकने पर वन अमले पर पथराव कर दिया। वन कर्मियों द्वारा जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़वा लिया। महिलाएं व युवकों ने ट्रैक्टर जब्त करने पर उसे जलाने की धमकी तक दी। जलाने के लिए ट्रैक्टर के आसपास लकड़ी जमा दी थी। खंडवा वन मंडल के गुड़ी वन परिक्षेत्र के सर्कल के डहरिया में अतिक्रमण कारियों से वन विभाग ने जमीन मुक्त कराई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

यहां अतिक्रमण को रोकने के 5 लिए जेसीबी मशीन से गड्‌ढे खोद दिए थे, लेकिन शनिवार को अतिक्रमण डकारी एक ट्रैक्टर लेकर वापस लौटे। र वे यहां गड्ढों को वापस मट्टी से में भरकर जमीन को समतल कर रहे थे। में इसकी सूचना मिलने पर गुड़ी वन 1. परिक्षेत्र का अमला डेहरिया पहुंचे। ८, उन्होंने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। क इस दौरान ड्राइवर ट्रैक्टर की चाबी निकालकर ले गया। वन अमला ट्रैक्टर जैसे-तैसे ले जाने का प्रयास ही रहा था कि अतिक्रमण कारियों ने उन्हें घेर लिया।

महिलाओं को आगे करते हुए पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। युवक व महिलाएं वन कर्मियों को पत्थर मारने लगी। इसके बाद उन्होंने वन अमले से ट्रैक्टर छिन लिया। घटना का मोबाइल से वीडियो बना रहे वनकर्मी को भी पत्थर मारे। उसे वीडियो बनाने से रोकने लगे। विरोध के चलते वन अमला ट्रैक्टर वहीं छोड़कर वापस लौट आया। बताया जाता है कि इस संबंध में रविवार को वन विभाग द्वारा पिपलौद थाने में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

वन विभाग ने जेसीबी से खोद हैं गड्ढे

गुड़ी रेंज में पिछले एक माह में वन विभाग ने नाहरमल, टोकलबेडी, भिलाईखेड़ा, कुमठा, हीरापुर व डहरिया में अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई की है। उनसे जमीन मुक्त कराकर उसमें जेसीबी से गड्‌ढे खोद दिए। हजारों एकड़ जमीन मुक्त कराने के बाद अब अमला फिर से अतिक्रमण न हो इसके लिए नजर जमाए है। इधर फिर से अतिक्रमण कारी सक्रिय होकर अतिक्रमण करने का प्रयास करने लगे हैं।

Story Loader