
यहां अतिक्रमण को रोकने के 5 लिए जेसीबी मशीन से गड्ढे खोद दिए थे, लेकिन शनिवार को अतिक्रमण डकारी एक ट्रैक्टर लेकर वापस लौटे। र वे यहां गड्ढों को वापस मट्टी से में भरकर जमीन को समतल कर रहे थे। में इसकी सूचना मिलने पर गुड़ी वन 1. परिक्षेत्र का अमला डेहरिया पहुंचे। ८, उन्होंने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। क इस दौरान ड्राइवर ट्रैक्टर की चाबी निकालकर ले गया। वन अमला ट्रैक्टर जैसे-तैसे ले जाने का प्रयास ही रहा था कि अतिक्रमण कारियों ने उन्हें घेर लिया।
महिलाओं को आगे करते हुए पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। युवक व महिलाएं वन कर्मियों को पत्थर मारने लगी। इसके बाद उन्होंने वन अमले से ट्रैक्टर छिन लिया। घटना का मोबाइल से वीडियो बना रहे वनकर्मी को भी पत्थर मारे। उसे वीडियो बनाने से रोकने लगे। विरोध के चलते वन अमला ट्रैक्टर वहीं छोड़कर वापस लौट आया। बताया जाता है कि इस संबंध में रविवार को वन विभाग द्वारा पिपलौद थाने में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
गुड़ी रेंज में पिछले एक माह में वन विभाग ने नाहरमल, टोकलबेडी, भिलाईखेड़ा, कुमठा, हीरापुर व डहरिया में अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई की है। उनसे जमीन मुक्त कराकर उसमें जेसीबी से गड्ढे खोद दिए। हजारों एकड़ जमीन मुक्त कराने के बाद अब अमला फिर से अतिक्रमण न हो इसके लिए नजर जमाए है। इधर फिर से अतिक्रमण कारी सक्रिय होकर अतिक्रमण करने का प्रयास करने लगे हैं।
Published on:
30 Mar 2025 12:19 pm

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
