13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा पर हावी हुआ गुंडा, गिरफ्तार कर जेल भेजा

पदमनगर थाना क्षेत्र का मामला, एएसआइ की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाही

less than 1 minute read
Google source verification
POLICE IN ACTION :  बूटलेगरों व समाज कंटकों पर नकेल डाल रही है पीसीबी

POLICE IN ACTION : बूटलेगरों व समाज कंटकों पर नकेल डाल रही है पीसीबी

खंडवा. पदमनगर थाना क्षेत्र में बच्चों का विवाद सुलझाने गए दरोगा पर एक गुंडा हावी हो गया। उसने पुलिस से बदसलूकी करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। इस बीच पुलिस ने बल जुटाया और गुंडे की हेकड़ी निकाल दी। उसे गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि शनिवार की दोपहर सूचना मिली थी कि मोबाइल के विवाद में कुछ बच्चों के बीच झगड़ा हुआ है। खबर पाते ही पदमनगर थाना के सहायक उप निरीक्षक रमेश मोरे सहयोगी बल के साथ संजयनगर सोनकर मोहल्ला पहुंचे। यहां मामला शांत करने के बाद पुलिस साुरक्षित माहौल बना रही थी तभी आदतन अपराधी जयसिंह उर्फ गब्बर पिता लोकेन्द्र सिंह गौड निवासी दादाजी वार्ड वहां पहुंच गया। उसने दरोगा रमेश मोरे से बदसलूकी करते हुए धमकाया कि मोहल्ले में पुलिस कैसे आई। काफी देर तक आरोपी पुलिस को परेशान करता रहा। इसके बाद पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया। अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम ने किसी तरह आरोपी को पकड़ा और थाने लेकर आई। यहां एएसआइ रमेश पिता सरदार मोरे (46) थाना पदमनगर की रिपोर्ट पर आरोपी गब्बर के खिलाफ आइपीसी की धारा 294, 323, 353, 332, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोप है कि आरोपी ने शासकीय कार्य में बाधा डालकर सहायक उप निरीक्षक मोरे को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी को शनिवार को ही अदालत में पेश करते हुए जेल दाखिल कर दिया गया था। प्रकरण की विवेचना कर रहे एएसआइ दिनेश कुमरावत का कहना है कि आरोपी जयसिंह के खिलाफ मारपीट, झगड़ा के पूर्व से करीब 8 अपराध दर्ज हैं।