
the resignation of narayan patel congress mla from mandhata
खंडवा. उपचुनाव से पहले दल बदलने का क्रम सतत जारी है। दो दिन से क्षेत्र में चल रही चर्चाओं के बीच आखिरकार मांधाता विधायक नारायण पटेल के इस्तीफे की कंफर्म खबर आ गई है।
खंडवा जिले की विधानसभा-175 यानी मांधाता से निर्वाचित विधायक नारायण पटेल ने गुरुवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। जिसे विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने स्वीकार कर लिया है। जिस वजह से अब मप्र विधानसभा में ये स्थान रिक्त हो गया है। हाल ही में नेपानगर से कांग्रेस से विधायक रही सुमित्रा कास्डेकर ने भी इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। इधर, भाजपा ने कहा- नीति, रीति और अनुशासन पर चलने वाली भाजपा में नारायण पटेल का स्वागत है। शाम को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे नारायण पटेल।
सीएम के साथ नजर आए पटेल व पुत्र
विधायक पद से इस्तीफा देने वाले नारायण पटेल व उनके पुत्र दीपक पटेल की एक तस्वीर वायरल हुई है। इसमें वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ नजर आ रहे हैं।
दो दिन से गर्म था चर्चाओं का बाजार
निमाड़ क्षेत्र के विधायकों के कांग्रेस से भाजपा में जाने की चर्चाएं दो दिन से छिड़ी हुई हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चाएं हैं कि अभी कुछ और विधायक पाला बदल सकते हैं।
Published on:
23 Jul 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
