31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेहरे पर टूथपेस्ट के इस्तेमाल से  बॉलीबुड के सुपरस्टार से भी ज्यादा चमकेगा आपका चेहरा

आप जानते हैं कि जो टूथपेस्ट आपके दांत जिस सफेदी से चमकाता है, उसी टूथपेस्ट को अपने चेहरे पर कुछ बताए गए तरीके से उपयोग करने पर आप अपने चेहरे पर सुपर स्टॉर से भी ज्यादा ग्लो और साइन बना सकते हैं। यह चेहरे को गोरा करता है, ग्लो, मुंहासे, झुर्रियां और ब्लैकहेड्स को भी दूर कर सकता है। ब्यूटीशियन के अनुसार ये हैं कुछ नए उपाय...

3 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Dec 25, 2016

The use of toothpaste on the face of Bollywood sup

The use of toothpaste on the face of Bollywood superstar shine over your face



खंडवा.
टूथपेस्ट का प्रयोग महिलाओं के साथ पुरुष भी कर सकते हैं। टूथपेस्ट में उपस्थित गुण दाग-धब्बों को दूर कर त्वचा को निखारने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा की पिगमेंटेशन का भी काम करता है जिससे आप अच्छे दिखते हैं व अच्छा महसूस करते हैं। जब आपका चेहरा साइन करेगा तो आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा जो आपको कामयाबी दिलाने मे सबसे कारगर साबित होता है।



इससे निखर जाएगा चेहरे का रंग



त्वचा को गोरा बनाने के लिए टूथपेस्ट सबसे अच्छा घरेलू उपचार है। आपको सिर्फ इतना करना है कि एक टेबलस्पून टूथपेस्ट में थोडा सा नीबू का रस मिलाएं। त्वचा के रंग को निखारने के लिए इस मिश्रण को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाने के बाद इसे धो लें। आपका चेहरा खिल जाएगा।





मुहासों के लिए

मुहांसे त्वचा की ऐसी समस्या है जो आपको परेशान कर सकती है। यह ऐसी समस्या है जो लगभग सभी को होती है। अब अगली बार आपको जब भी मुहांसों की समस्या हो उनके ऊपर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा दें। अगली सुबह मुहांसे सूखे हुए नजर आएंगे।




झुर्रियां और काले धब्बों के लिए

झुर्रियों को भी टूथपेस्ट से कम किया जा सकता है। इसके लिए थोड़ी सी टूथपेस्ट झुर्रियों वाले स्थान पर लगाएं व रात भर इसे ऐसे ही रहने दें। अगले दिन इसे धो दें। टूथपेस्ट की सहायता से काले धब्बों को हल्का बनाया जा सकता है। इसके लिए टूथपेस्ट में टमाटर का रस मिलाकर मास्क बनायें और इसे चेहरे पर लगाएं।





सफेद टूथपेस्ट


सफेद टूथपेस्ट काफी हद तक बर्फ ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। सफेद टूथपेस्ट को लगभग एक घंटे के लिए पिंपल पर लगा रहने दें। लेकिन यह ध्यान रखें कि आपका टूथपेस्ट जेलयुक्त न हो। पिंपल हटाने के लिए सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें। यह पिंपल की सूजन कम कम कर देता है और उसे सुखा देता है।





अनचाहे बाल भी हटा सकते हैं


अनचाहे बालों के लिए आप कितनी बार पार्लर के चक्कर लगाती होंगी, लेकिन अब पार्लर के चक्कर लगाने के बजाए टूथपेस्ट का प्रयोग करें। टूथपेस्ट का मिश्रण बनाने के लिए इसमें नीबू तथा नमक या शक्कर मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छे से चेहरे पर मालिश करें। कुछ दिन बाद आपको अनचाहे बालों से मुक्ति मिल जाएगी।




ब्लैकहेड्स और गहरी रेखायें


ब्लैकहैड्स भी त्वचा सबसे बड़ी समस्या है, जो सभी के साथ होती है। इसे दूर करने के लिए टूथपेस्ट को अखरोट स्क्रब के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे पर अगर गहरी रेखायें हैं तो आपको सिर्फ इतना करना होगा कि आप टूथपेस्ट और पानी के मिश्रण को इन गहरी रेखाओं पर लाएंगे, कुछ दिनों में रेखाएं गायब हो जाएंगी।

संबंधित खबरें




ऑयली स्किन के लिए

आयली स्किन वालों को हर रोज एक नई समस्या से रू ब रू होना पड़ता है। टूथपेस्ट की मदद से तैलीय त्वचा का भी उपचार किया जा सकता है। इसके लिए टूथपेस्ट में पानी और नमक का घोल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए। हर सुबह इस पेस्ट का प्रयोग करने से इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।