ब्लैकहैड्स भी त्वचा सबसे बड़ी समस्या है, जो सभी के साथ होती है। इसे दूर करने के लिए टूथपेस्ट को अखरोट स्क्रब के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे पर अगर गहरी रेखायें हैं तो आपको सिर्फ इतना करना होगा कि आप टूथपेस्ट और पानी के मिश्रण को इन गहरी रेखाओं पर लाएंगे, कुछ दिनों में रेखाएं गायब हो जाएंगी।