20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर चोरी हो गया इंदौर से आया पार्सल

कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट, हरसूद में भी इसी तरह का मामला हो चुका

2 min read
Google source verification
Crime News: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, अनुसंधान जारी

Crime News: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, अनुसंधान जारी

खंडवा. इंदौर से आने वाला पार्सल फिर चोरी होने के चार महीने बाद रिपोर्ट लिखाई गई है। इस बार खंडवा के कारोबारी को नुकसान हुआ तो पुलिसव से तालमेल बैठाने के बाद पार्सल वैन चालक ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट लिखाई है। इसी तरह का एक मामला हरसूद थाना क्षेत्र में पांच महीने पहले सामने आया था। इस मामले में भी पुलिस पार्सल गायब करने वाले तक नहीं पहुंच पाई है।
जुलाई में हुई घटना
एफआइआर दर्ज कराने वाले शेख रशीद पिता शेख रहमत (23) निवासी वार्ड 12 अंडा बाजार बुरहानपुर ने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई को वह वाहन क्रमांक एमपी 08 जीए 3180 में पार्सल रखकर इंदौर से बड़वाह, सनावद में पारसल देते हुए खंडवा में पार्सल दिया। इसके बाद खंडवा से शीतल सोनी का फोन आया कि दो पार्सल नहीं आए। जिसमें 20 मोबाइल फोन रखे थे। इनकी कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई गई। चालक का कहना है कि सनावद से खंडवा के बीच को पार्सल चोरी हुआ है।
समझौता नहीं होने पर एफआइआर
सूत्र बताते हैं कि पार्सल गायब होने के बाद चार महीने तक वाहन चालक और कारोबारी के बीच समझौते की बात चलती रही। लेकिन जब पार्सल लाने वाला गायब हुए पार्सल की कीमत अदा नहीं कर सका तो योजना एफआइआर कराने की बनी। शिकायत देकर सिफारिश की गई, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।
यह है हरसूद का मामला
छनेरा के कपड़ा कारोबारियों के पार्सल ट्रांसपोर्ट में बुक कराने के बाद गायब हो गए थे। छनेरा निवासी कपड़ा कारोबारी महेन्द्र कुमरावत ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि उनका संतोष ड्रेसेस के नाम से प्रतिष्ठान है। 15 जून को उन्होंने इंदौर से छनेरा के लिए राजस्थान ट्रांसपोर्ट के जरिए कपड़ों के 8 पार्सल बुक किए थे। इसी तरह वर्धमान गारमेंट के संचालक चिराग जैन ने भी अपना एक पार्सल बुक कराया था। 17 जून को जब गाड़ी छनेरा आई तो महेन्द्र के 8 में 6 पार्सल ही मिले और चिराग का पार्सल मिला ही नहीं। ट्रांसपोर्ट से तीन पार्सल गायब हो गए थे।