
Thieves once again broke the locks in broad daylight
खंडवा. शातिर चोर पुलिस से चार कदम आगे चल रहे हैं। पुलिस कॉलोनी में रहने वाले दो निरीक्षकों के घर को निशाना बनाने वाले चोर अब तक पुलिस के हाथ भी नहीं लगे और रविवार को दिनदहाड़े फिर एक वारदात हो गई। इस बार मोघट रोड थाना इलाके के काले नगर वार्ड के एक घर से नकदी समेत गहने चोरी हो गए। इस तक चोर गिरोह पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है।
50 हजार की नकदी के साथ गहने
मोघट रोड थाना क्षेत्र के काले नगर खानशाहवली में रहने वाले साजिद अली पिता कमर अली ने रविवार की शाम पुलिस को एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि उसके घर के सदस्य शादी समारोह में गए थे। तभी दोपहर के वक्त चोरों ने घर की अलमारी से 50 हजार रुपए नकद, सोने के दो मंगलसूत्र, दो नेकलेस, चांदी के कड़े, पायल और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। शाम को घर लौटने पर घटना का पता चल सका।
पिता ने लिखाई कोतवाली में रिपोर्ट
निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के घर हुइ्र चोरी के मामले में उनके पिता प्रभुनाथ सिंह पिता निवासी ग्राम झरकटहा थाना रेवती जिला बलिया उप्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होेंने बताया कि घर के ताले की कुंडी को काटकर करीब 6 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण 30 हजार रुपए नकद चोरी हुए हैं। जबकि निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान ने अलग से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
अब सिर्फ एक ही काम
अब जब पुलिस पर ही चोरों ने निशाना साध लिया है तो अपराध निराकरण के बाकी काम छोड़ पुलिस ने पूरा फोकस चोरों पर कर लिया है। अब तक की घटनाओं में सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश चल रही है। जिले के बाहर से भी मदद ली जा रही है। शहर के तीनों थानों की पुलिस अपने क्षेत्र के संदेहियों और पुराने अपराधियों से पूछताछ कर सुराग लगाने के प्रयास में हैफिुटेज से जो तस्वीरें मिली हैं, उन बदमाशों का पता नहीं चल सका।

Published on:
19 Dec 2022 01:38 am
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
