
Three youth arrested with pistol
खंडवा. चिडिय़ा मैदान मार्ग पर कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार युवकों को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर बगैर नंबर प्लेट की बाइक लेकर युवक जा रहे थे। अचानक पुलिस को देख युवक तेज रफ्तार में बाइक लेकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया और चिडिय़ा मैदान मार्ग पर धरदबोचा। तलाशी लेने पर बाइक पर पीछे बैठे युवक के पास से देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। इस पर पुलिस उक्त युवकों को पकड़कर थाने लाई। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम बाइक चालक सुनील उर्फ भैय्यू पिता सरदार (24) निवासी संजय नगर, बाइक पर बैठा अंकित उर्फ पंकज पिता किशोर पुरी (21) निवासी पंजाब कॉलोनी बताया। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने उक्त देशी कट्टा बड़ाबम क्षेत्र निवासी बब्बी पिता काशीराम गवली से खरीदना बताया। नाम सामने आते ही पुलिस ने बब्बी को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं हथियारों की खरीदी बिक्री करने वालों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
वर्जन...
चेकिंग के दौरान बगैर नंबर प्लेट की बाइक लेकर भागे युवकों को पीछाकर पकड़ा। उनके पास से देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए है। कट्टे की खरीदी-बिक्री को लेकर पूछताछ की जा रही है।
बीएल मंडलोई, टीआई, कोतवाली
Published on:
23 Jul 2020 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
