
Time fixed for small and big works of railway
खंडवा. भुसावल मंडल के खंडवा रेलवे स्टेशन और यार्ड में किए जा रहे निर्माण कार्यों की मियाद तय कर दी गई है। मंडल अधिकारियों के निरीक्षण के बाद यहां काम करने वाली एजेंसी और अफसरों को टारगेट देते हुए तय समय में काम पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
5 नंबर प्लेटफार्म 30 अप्रैल तक
खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म 5 का कार्य प्रगति पर है। यात्री सुविधाओं के कार्य जैसे कवर ओवर, प्लेटफॉर्म मरम्मत, वैक्यूम डीवाटरिंग के साथ फर्श और कोटा पत्थर, बैठने की व्यवस्था, शेड, वाटर बूथ, सार्वजनिक शौचालय आदि पूरे होने के कगार पर हैं और 30 अप्रैल तक इसे पूरा करना है।
वाटरिंग अरेंजमेंट 31 मई तक
ट्रेन कैरिज वाटरिंग अरेंजमेंट का काम चल रहा है और मई 2023 तक प्लेटफॉर्म नंबर 1 के लिए पूरा हो जाएगा। यह कार्य अभी तक पूरा हो जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इस कार्य में विलंब होने पर अब अगली तारी तय की गई है।
भुसावल की कनेक्टिविटी 31 दिसंबर तक
खंडवा यार्ड में भुसावल छोर से कनेक्टिविटी की योजना दूसरे चरण में है। अतिरिक्त क्रॉस ओवर और खंडवा यार्ड में सिग्नल के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की मदद से की गई है। इसे पूरा करने की लक्ष्य तिथि दिसंबर 2023 है।
रामेश्वर पुलिया में सड़क 30 अप्रैल तक
खंडवा यार्ड के पास पहुंचने पर रामेश्वर पुलिया है। उच्च वाहनों को समायोजित करने के लिए मेट्रो के माध्यम से अतिरिक्त सड़क का प्रावधान प्रगति पर है। ब्रिज स्पैन नंबर 3 को पर्याप्त संख्या में हैवी ड्यूटी ह्यूम पाईप उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे जल निकासी की सुविधा हो और उसके बाद पक्की सड़क उपलब्ध कराई जाएगी। यह कार्य सुरक्षा और गुणवत्ता का अत्यधिक ध्यान रखते हुए किया जाना है।
Published on:
18 Apr 2023 12:23 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
