20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यूं…डीएम से बोले आयुक्त- अब बिगडऩे लगी स्थिति, महापौर ने एसपी से की चर्चा

शहर से जुड़े बड़े मुद्दे दस दिन से लोग बैठे हैं धरने पर, शहर से....।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Mar 08, 2018

trenching ground khandwa issue latest news

trenching ground khandwa issue latest news

खंडवा. ट्रेंचिंग ग्राउंड के मुद्दे का हल बुधवार को भी नहीं निकल पाया है। लोग धरने पर बैठे हैं तो वहीं प्रशासन, निगम व पुलिस इस मामले में अगली रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं।


महापौर सुभाष कोठारी ने बुधवार शाम को एसपी नवनीत भसीन से चर्चा की। कहा कि प्रशासन ने हमें जमीन दिखाई है लेकिन उसकी दूरी शहर से अधिक है। साथ ही वहां कचरा फेंकने के लिए या वैकल्पिक ट्रेंचिंग ग्राउंड तैयार करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति लेना होगी। एसपी ने कहा कि इस मामले में ताजा अपडेट मुझे नहीं है। इस पर साथ में बैठकर रणनीति बनाते हैं।


डीएम ने कहा- अब निकालते हैं हल
शाम को ही निगम आयुक्त जेजे जोशी और कार्यपालन यंत्री ईश्वरसिंह चंदेली ने डीएम अभिषेक सिंह से मुलाकात की। आयुक्त ने डीएम से कहा कि हमने बहुत संभालने के प्रयास किए लेकिन अब शहर में स्थिति बिगडऩे लगी है। इसका हल निकालिए। डीएम ने आश्वासन दिया है।


नई जमीन और नए ट्रेंचिंग ग्राउंड के बारे में यहां समझिए
- जिला प्रशासन ने नगर निगम को जूनापानी के आगे 18 एकड़ जमीन दिखाई है
- ये जमीन पथरीली है और यहां तक पहुंचने के लिए निगम को रोड बनाना होगा
- शहर से इसकी दूरी करीब 11 किमी है, इतने दूर वाहन जाएंगे तो ईंधन अधिक लगेगा
- एक ही डंपर निगम के पास है ये बढ़ाने पड़ेंगे क्योंकि छोटे वाहन औसतन तीन ट्रिप नहीं लगा पाएंगे
- यहां कचरा डालने से पहले बाउंड्रीवॉल या टीन शेड बनाना पड़ेंगे ताकि हवा में ये उड़कर दूसरों को तकलीफ न दे


निगम का दावा...एक को छोड़कर शेष सभी मांगें मानी
नगर निगम का दावा है कि धरनारत लोगों की छह में से एक को छोड़कर शेष सभी मांगे हमने मानी हैं। ट्यूबवेल करा रहे हैं ताकि आग व धुएं पर काबू पाया जा सके, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगवाया, पॉलिथिन सेग्रीगेशन मशीन हटवाई, कचरा प्रबंधन ठीक कर रहे हैं। अब लोगों को हट जाना चाहिए।


लोग धरने पर डटे, समर्थन मिला, अब भूख हड़ताल शुरू करेंगे
सियाराम चौक पर धरने पर डटे लोग बुधवार को भी बैठे रहे। यहां यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा रघुवंशी पहुंची और ट्रेंचिंग ग्राउंड में जाकर हालात देखे। कांग्रेस के ही यशवंत सिलावट ने पिंटू दरबार, उमेश ढाकसे, राजेश यादव के साथ क्रमिक भूख हड़ताल कर समर्थन दिया। लोक जनशक्ति पार्टी से बुरहानुद्दीन पिनखजूरवाला पहुंचे। साथ ही आसपास की कॉलोनी के लोगों ने भी लोगों को समर्थन दिया है। अब धरनारत लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।