किशोर कुमार को मिलें भारत रत्न, एक्ट्रेस रीना कपूर ने पत्रिका से कही बात, देखें VIDEO
खंडवा। टीवी एक्ट्रेस रीवा कपूर का जुड़ाव खंडवा के दादाजी धुनीवाले दरबार से है। उनके माता-पिता, नाना-नानी भी खंडवा में रहते हैं। इसलिए वे हर दशहरे पर दादाजी धाम में दर्शन करने आती हैं। रीना कहती हैं कि किशोर कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए। आइए देखते हैं पत्रिका संवाददाता अमित जायसवाल के साथ रीवा कपूर की खास बातचीत...।