
MP News: बहेलियों की कैद में मिले तोते अब फिर खुले आसमान को नापेंगे। पिंजरों में कैद तोतों की सोमवार को खंडवा कोर्ट में पेशी (Parrots Presented in Court) हुई। कोर्ट ने परिंदों को खुले आसमान में छोड़ने का आदेश देते हुए सौदागरों को जेल भेज दिया। वन अधिकारियों (forest Officers) ने रविवार को भीमा मोंगिया और सोनू कहार के कब्जे से 27 तोते जब्त किए थे। आरोपियों (Accused) ने जाल बिछाकर परिंदों को पकड़ा। रविवार हाट में वे उन्हें बेचने पहुंचे थे। कोर्ट के आदेश पर सभी परिंदों को वेटनरी डॉक्टर से मेडिकल कराने के बाद रिहा कर दिया गया।
कोर्ट में दोनों आरोपियों ने कान पकड़कर माफी मांगी और दोबारा परिंदों को पकडऩे से तौबा किया। बता दें, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम में परिंदों को पकडऩा, खरीदना, बेचना व कैद करना अपराध है। इसमें एक लाख जुर्माना या दो साल कैद के प्रावधान हैं।
Published on:
04 Mar 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
