
Unique Wedding Procession :मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर अपने मंडप स्थल पर पहुंची। दरअसल, एक पिता ने बेटी की बारात किसी दूल्हे की तरह धूमधाम से निकाली। खास बात ये रही कि, एक तरफ जहां दूल्हे पक्ष के लोग बारात लेकर पंडप स्थल पहुंचा तो वहीं दूरी तरफ दुल्हन भी घोड़ी पर सवार होकर अपने साथ बारातियों को लेकर डीजे की धुन पर नाचते-गाते धूमधाम से पंडप स्थल पहुंची। एक किसान परिवार ने 'बेटा-बेटी एक समान का संदेश' अपनी बेटी शादी के मौके पर दिया है।
आपने अबतक देखा होगा कि दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारातियों के साथ नाचते गाते अपनी दुल्हनिया लेने आता है। लेकिन, खंडवा जिले के ग्राम सुरगाव जोशी में रहने वाले एक किसान नानाजी चौधरी ने अपनी बेटी भाग्यश्री चौधरी को घोड़ी पर बैठाया। यही नहीं, लड़की वाले कार्यकम स्थल तक डीजे की धुन पर नाचते-गाते पहुंचे। ये नजारा देखने के लिए गांव में लोगों की भारी भीड़ लग गई।
बता दें कि, भाग्यश्री चौधरी के पिता नानाजी चौधरी का सपना था कि वो अपनी बेटी को शान से विदा करें। उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के मौके पर उस सपने को पूरा भी किया। भाग्यश्री चौधरी की शादी खंडवा में ही रहने वाले अजय जिराती के साथ हुई, जो निजी बैंक में काम करते हैं। दुल्हन के भाई रविंद चौधरी ने बताया की हमारे समाज मे दुल्हन को घोड़ी नहीं चढ़ाया जाता, सिर्फ दूल्हे ही घोड़ी चढ़ते हैं। 'बेटा-बेटी एक समान का संदेश' देने के लिए बेटी को घोड़ी पर बैठाकर विवाह किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिता जी ने अपनी बेटी भाग्यश्री को बेटे की तरह ही पाला है। वो परिवार की लाड़ली है। उसकी भी इच्छा थी कि, एक लड़के की तरह वो भी घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर निकले। उसकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए हमने ये किया।बेटी को घोड़ी पर बैठाकर विदा करने को ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिला। सभी ने नानाजी चौधरी के फैसले की सराहना की।
Updated on:
20 Jan 2025 05:13 pm
Published on:
20 Jan 2025 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
