रात भर जागा, सोचा बहनों के लिए कुछ करू
मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान ने कहा कि जनवरी में नर्मदा जयंती के पहले की रात है। रातभर मैं जागा सोचता रहा क्या करूं। फिर विचार आया की पैसा बड़ी काम की चीज हैं। लक्षमी आए तो लक्षमीपति बन जाते हैं, नहीं हो तो लख्खु बुलाते हैं। बहनों के पास थोड़ा पैसा पहुंच जाए तो इनकी इज्जत घर में बढ़ जाएगी, मान सम्मान बढ़ेगा। इसलिए मैंने लाडली बहना योजना शुरू कर दी। इसके लिए आपको कोई आय व निवास प्रमाण देने की जरूरत नहीं। साथ में ई केवायसी के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं। प्रशासन को निर्देश दिए कि कोई पैसे मांगे तो उसे जेल भेज दो।