
Saraswati Puja Vasant Panchami News
खंडवा. शहर सहित जिलेभर में शनिवार को धूमधाम से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। पूजा समितियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। खासकर विद्यार्थियों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जगह-जगह लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। बसंत पंचमी को हिंदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है।
विद्या मंदिर में हुआ हवन पूजन
शहर के कल्याणगंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर पंचकुंडीय यज्ञ विधि विधान के साथ यजमानों व अभिभावकों से सपत्नीक पूजन व हवन कराया। इस अवसर पर सत्यनारायण लववंशी, भूपेंद्र चौहान, ओम दशोरे, भावेश बिल्लोरे, रविन्द्र आव्हाड, प्राचार्य शोभा तोमर, प्रधानाचार्य दिलीप सपकाले, जितेंद्र महाजन सहित भैया ***** उपस्थित थे।
अरिहंत पब्लिक स्कूल में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुति
शहर के अरिहंत पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती का पूजन कर पर्व मनाया इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में पायल वर्मा व जिया सेन द्वारा माँ सरस्वती वंदना और नृत्य प्रस्तुति दी गयी। छात्रा प्रेक्षा मिश्रा व खुशी वर्मा द्वारा भाषण दिया गया। प्रधानअध्यापिका प्रीति दुबे द्वारा बसंत पंचमी के महत्व बताया गया।
अभाविप के सदस्यों ने किया सरस्वती पूजन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय इकाइयों द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन किया गया जीडीसी इकाई और एसएन कॉलेज इकाई की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की पूजन किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि शुभम, निकुम नमन कातोरे, कुंदन राजपूत, श्रद्धा भमोरे, अजय बंजारे, सौरभ माहेश्वरी, रोहित गवली, विशाल सूर्यवंशी, रोहित मालवीया, दियांम जैन, हिमांशु राज, सीमन्त पवार, आयुष चोरे, याशिका परिहार, ज्योति मेढे, दीपशिखा बिवाल आदि कार्यकर्ता, शिक्षक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।
माणिक्य स्मारक वाचनालय में मनाया वीर बसंतोत्सव
माणिक्य स्मारक वाचनालय में वीर महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जा रही है। इसी कड़ी में बसंत पंचमी पर वीर बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, प्रेमांशु जैन, भूपेंद्र सिंह चौहान, गणेश भावसार, प्रेमांशु जैन, मोहन शर्मा, डॉ जगदीश चंद चौरे, बीआर बोरोले, राजेन्द्र राठौड़, कु अरुणा दुबे, अशोक पालीवाल, अंकित ेसहित वाचनालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
एसएन कॉलेज में शहीदों को काव्यांजलि देकर मनाया वसंतोत्सव
श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वसंत पंचमी पर वीर वसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मेें वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों याद कर काव्यांजलि दी गई। जिसमें दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में साहित्यकारों द्वारा कविता पाठ किया गया। वीर रस के कवि संतोष चौरे चुभन ने कविताओं से श्रोताओं के रोंगटे खड़े कर दिए और साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने फौजी के परिवार के वियोग संघर्ष को शब्दों में ऐसा पिरोया कि सभी भावुक एवं विस्मित हो गए।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मुकेश जैन, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ मोक्षदा जौहरी, मेघा पटेल, नेहा सलोने, पायल चौहान, समीक्षा चौहान, निकिता डिंडोरे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एमकेडी अग्रवाल, रवींद्र पंवार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।
बसंत पंचमी पर एंजल्स प्लानेट स्कूल में हुई विशेष प्रार्थना
एंजल्स प्लानेट स्कूल में ऋतुराज बसंत के आगमन का उत्सव मनाया गया। जिसमें विशेष प्रार्थना सभा में बसंत पंचमी क्यों मनाते है आदि विषयों पर छात्रो अनुपेश शर्मा, अंशुल कपूर व प्रथमेश गोयल ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधन समिति अशोक नावाणी, राधेश्याम अग्रवाल, दर्पण सकलेचा, प्राचार्य संदीप पानट, शिक्षिका सरिता उपाध्याय, वरिष्ट शिक्षिका मीनाक्षी मालवीया, प्रभजोत कौर चुग्गा आदि मौजूद रहे।
्कन्या विद्यालय में हुआ सरस्वती पूजन
महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी पर प्राचार्य अनुराधा गुप्ता के साथ समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने सरस्वती पूजन कर सरस्वती वंदना की गई। इस अवसर पर संगीता सोनवणे व्याख्यता सहित छात्राओं मौजूद रही।
कन्या महाविद्यालय में पंचमी पर हुआ राग बहार
कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर बसंत उत्सव कार्यक्रम में राग बहार का हुआ जिसमें संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा राग बहार पर आधारित गीत ***** छम छम नाचत आई बहार ***** की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सेन गुप्ता, संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरती दुबे, डॉ मीना जैन, पूर्व छात्रा कुमारी नीतू राठोर, प्रोफेसर गीता मेरा, डॉ सीमा मंडलोई, डॉ सुशीला गायकवाड, डॉ राधा आनंद, आरती मालवीय, डॉ अनुराधा चौरसिया, सोनाली चौहान उपस्थित थे।
Published on:
05 Feb 2022 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
