24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

video- विधायक, महापौर, कलेक्टर, एसपी ने गाए किशोर दा के गीत

सुरमयी श्रद्धांजलि... -चलते, चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा न कहना...-किशोर समाधि पर लगा प्रशंसकों का मेला, दी गीतों भरी श्रद्धांजलि-देशभर से पहुंचे किशोर प्रेमी, किया समाधि पर नमन, गाए गीत

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Aug 06, 2023

खंडवा.
दुनियाभर में खंडवा का नाम रोशन करने वाले महान गायक किशोर दा के प्रति उनके दीवानों का प्रेम कभी खत्म नहीं हो सकता। श्मशान में उनकी समाधि पर हर साल लगने वाला किशोर प्रशंसकों का मेला इस बात का सबूत है। किशोर दा के 94वें जन्मदिन पर शहर ही नहीं, देशभर के प्रशंसक नमन करने समाधि पहुंचे। दूध-जलेबी का भोग लगाया, किशोर दा के गीत गुनगुनाए। विधायक, महापौर, कलेक्टर, एसपी भी अपने आप को नहीं रोक पाए और गुनगुनाते नजर आए। किशोर नाइट के लिए आए कलाकार प्रशांत और राजेश्वरी व पं. रामशंकर ने भी श्रद्धांजलि दी।
किशोर दा के जन्मदिन पर सुबह से ही इंदौर रोड स्थित उनकी समाधि और स्मारक में प्रशंसकों का मेला लगा। सुबह 6 बजे से किशोर समाधि पर दूध-जलेबी का भोग लगाया गया। पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद समाधि परिसर में नगर निगम द्वारा सुरमयी श्रद्धांजलि का आयोजन हुआ। साउथ अफ्रीका से आए बलराम तांडी, सोमनाथ गुहा गोंदिया, प्रदीप झारखंड के साथ लखूभाई, अजय, मुकेश बुरहानपुर की टीम, इंदौर के केसीसी ग्रुप के 40 सदस्यों ने गीतों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लायंस क्लब, लायंस क्लब आनंद, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, इनरव्हील स्पार्कल लोकतंत्र सेनानी के सदस्यों ने ग्रुप के रूप में संगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच सचिव नारायण बाहेती व एंकर प्रदीप जैन ने किया। आभार सुनील जैन ने माना।
इन्होंने गाए यह गीत
महापौर अमृता यादव ने पति अमर यादव ने चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना एवं तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है…
विधायक देवेंद्र वर्मा ने रुक जाना नहीं तू कहीं हार के…
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से चलते चलते मेरे यह गीत याद रखना…
किशोर गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले रामशंकर ने हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम..
प्रशांत नासेरी ने रुक जाना नहीं तू कही…
राजेश्वरी पंवार ने रिमझिम गिरे सावन…
राजकोट के द्वारका से आए सतीश अमभोरे, विनय कुमार झुमरू ने अनोखे अंदाज में प्रस्तुति दी।