खंडवा.
पुलिस लाइन में चोरी करने वाले गिरोह को धार पुलिस ने धरदबोचा है। इस चोर गिरोह ने खंडवा में मांधाता टीआई बलजीतसिंह बिसेन के खंडवा डीआरपी लाइन स्थित मकान को निशाना बनाकर 6 लाख से अधिक की चोरी की थी। चोर गिरोह पुलिस से बदला लेने के लिए पुलिस लाइन के घरों को ही निशाना बनाते थे। चोर गिरोह ने खंडवा सहित, देवास, खरगोन, होशंगाबाद, हरदा में 35 से अधिक पुलिस के घरों को निशाना बनाया था। खंडवा पुलिस इनसे पूछताछ के लिए प्रोडेक्शन रिमांड कोर्ट से मांगेगी।
धार पुलिस ने पुलिस लाइन में चोरी करने वाले तीन चोरों और माल खरीदने बेचने वाले एक बिचौलिए को हिरासत में लिया है। एसपी धार आदित्यप्रताप सिंह ने बताया कि ये अंतरराज्यीय गैंग है। इस गैंग ने कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों को पकडऩे में क्राइम ब्रांच की महत्वपूर्ण भूमिका रही। क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा बस द्वारा इंदौर से धार की ओर आ रहे थे। इसी बस में तीन बदमाश भी सफर कर रहे थे। शर्मा ने अपनी टीम को सूचना दी। टीम ने तिरला के समीप इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने सभी दूर लगभग 35 चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों में पानसिंह अलावा ग्राम बगोली थाना टांडा, दीपेश उर्फ दीपेंद्र ग्राम सेवड़ थाना आंबुआ, अंबु उर्फ अंबाराम ग्राम गातला थाना टांडा, रमेश चौहान निवासी ग्राम पिपलदलिया थाना टांडा को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से 300 ग्राम सोना, दो किलो चांदी सहित 9270 रुपए नकद जब्त किए।
पुलिस से बदले के लिए की चोरियां
बदमाशों ने पूछताछ में कई खुलासे किए। बदमाश दीपेश ने बताया कि पूर्व उसने चोरी की थी। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस से बदला लेने का मन बनाया। जिसका मकसद सिर्फ पुलिस को परेशान करना था।
बिचौलिए के मार्फत बेचते थे माल
बदमाश सीधे दुकानों पर जाकर माल नहीं बेचते थे। पूछताछ में पानसिंह, दीपेश, अंबू ने बताया कि ये लोग चोरी का माल रमेश के मार्फत इंदौर के साहूकार गौरव को बेच देेते थे। रमेश ने पूर्व में भी महाराष्ट्र, मप्र सहित तेलंगाना में हुई चोरी का माल खरीदा था। गौरव की गिरफ्तारी े लिए पुलिस जुटी है।
मांधाता टीआई के घर की थी चोरी
आरोपियों ने 17 दिसंबर 2022 को खंडवा के दो मकानों, खंडवा में टीआई बलजीतसिंह बिसेन के घर भी इन्हीें लोगों ने चोरी की थी। पुलिस लाइन खरगोन में 16 जनवरी को 5 मकान, पुलिस लाइन होशंगाबाद में 25 जनवरी को चार मकान, पुलिस लाइन हरदा में 26 जनवरी को 13 मकान, पुलिस लाइन देवास में 27 जनवरी को 4 मकानों में ताला तोडकर चोरी की वारदात करना कबूला।
लाएंगे प्रोडेक्शन वारंट पर
पुलिस लाइन में चोरी करने वाले गिरोह को धार पुलिस ने पकड़ा है। खंडवा पुलिस इनके रिमांड के लिए प्रोडेक्टशन वारंट मांगेगी। धार पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किए जाने के बाद जब इनका जेल वारंट बनेगा, तब ही हम कोर्ट से प्रोडेक्शन वारंट पर ला सकते है।
पूनमचंद्र यादव, सीएसपी खंडवा