राजेश पटेल
खंडवा. गर्मी में स्कूलों की छुट्टियों के साथ वैवाहिक सीजन होने के चलते ट्रेनों में टिकट की मांग ऑलटाइम हाई हो गई है। तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पांच मिनट में ही पूरा कोटा समाप्त हो जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी यूपी बिहार की ओर जाने वाली गाडिय़ों में आ रही है। स्थिति इतनी गंभीर है कन्फर्म टिकट की चाह में लोग आधी रात से ही बुकिंग विंडो के सामने कतार में लग रहे हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट भी बुकिंग खुलते ही रोजाना कै्रश हो रही है। कई गाडिय़ों का तत्काल कोटा पूरा होने के बाद ही वेबसाइट काम करना शुरू कर रही है।
चेन्नई, बैंगलुरू, मुंबई से चलकर यूपी, बिहार की ओर जाने और आने वाली अधिकतर ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। ट्रेनों में वेटिंग इस कदर बढ़ गई है कि वेटिंग की बुकिंग भी क्लोज हो गई।
यात्री यूपी, बिहार जाने वाली ट्रेन कुशीनगर, पवन, ताप्ती गंगा आदि ट्रेनों में तत्काल टिकट के लिए आरक्षण केंद्र के सामने रात्रि में ही नंबर लगाकर फर्श पर सो रहे हैं। रात्रि 10 बजे के बाद आरक्षण केंद्र का दरवाजा बंद होता है, उससे पहले ही लोग वहां अगले दिन की बुकिंग के लिए पहुंच रहे हैं। यात्री खुद ही वहीं नंबरिंग करते हैं, जिससे कोई विवाद की स्थिति नहीं बने, पूरी रात वहीं बैठे रहते हैं।
इन ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहींमुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आसनसोल एक्सप्रेस, एलटीटी बीजीपी एक्स्प्रेस (12336), मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस (15645), एलटीटी गुहाटी (15647), स्पेशल ( 22947), लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामाख्या एसी एक्सप्रेस (12519), वास्को द गामा पटना एक्सप्रेस (12741) पूना एक्सप्रेस (12149) आदि ट्रेनों के स्लीपर कोचों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती, कर्नाटक एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, हजऱत निज़ामुद्दीन लिंक एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल आदि ट्रेनों में भी सीट उपलब्ध नहीं है।
चार दिन से रोजाना लगा रहे कतार
शहर के इंदौर रोड निवासी मंदीप सिंह ने बताया कि खंडवा से बस्ती जाने के लिए कुशीनगर ट्रेन में तत्काल टिकट के लिए स्टेशन पर चार दिन से कतार लगा रहे हैं। रात नौ बजे ही आ गया था, लेकिन उससे पहले तीन लोग थे, मेरा नंबर चौथा लगा है। रात्रि 9 बजे (19 मई ) सुबह 11 बजे (20 मई) को टिकट मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। इससे पहले ऑनलाइन प्रयास किया, लेकिन वेटिंग में टिकट मिला। मेरे साथ परिवार भी है, वेटिंग में कैसे सफर कर सकते हैं, इसलिए प्रयास कर रहा हूं कि एक सीट भी कंफर्म हो जाए।
तीन दिन से परेशान हूं, आज दूसरा नंबर लगा
इमलीपुरा निवासी एस के इकबाल को कोलकाता जाना है, मुंबई-हाइवड़ा मेल में सीट कंफर्म नहीं हो रही है। इकबाल ने बताया कि स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए तीन दिन से आ रहा हूं। काउंटर पर खड़े होने का नंबर नहीं मिला। गेट के बाहर रात्रि 10 बजे नंबर लगाने आते थे, रोज लौटना पड़ता था। तीसरे दिन 8.30 बजे रात्रि आया तो दूसरा नंबर मिला है। ऑनलाइन तत्काल में बुकिंग के लिए दस दिन से सीट के लिए परेशान हूं, लेकिन बुकिंग खुलते ही वेबसाइट क्रैश हो जाती है। बुकिंग नहीं हो पाई।
गाड़ियों में भीड़ बढ़ गई है
यूपी-बिहार समेत अन्य रूटों पर आने-जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है। भीड़ बढऩे से बुकिंग काउंटर पर तत्काल में एक- दो टिकट ही हो पाते हैं। ज्यादातर ऑनलाइन बुकिंग हो जा रही है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं। – जीएल मीणा, स्टेशन प्रबंधक, खंडवा