खंडवा. स्वास्थ्य विभाग की दोहरी नीति को लेकर शुक्रवार को एएनएम लामबंद हो गईं। दोपहर काम-काज ठप कर कलेक्ट्रेट परिवार पहुंची। एएनएम ने वेतन दिलवाए जाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान एएनएम संघ की पदाधिकारियों ने कहा कि तीन माह से ग्रामीण क्षेत्र में सेवाएं दे रहीं एएनएम को वेतन नहीं दिया गया। इससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गेया है।
रोगी कल्याण समिति से वेतन जारी कर दिया
शहरी क्षेत्र में दस-बारह एएनएम को रोगी कल्याण समिति से वेतन जारी कर दिया गया।सीएमएचओ कार्यालय में दोहरी नीति से काम करने का आरोप लगाते हुए लामबंद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इस व्यवस्था की निंदा की और कहा कि सोमवार तक खाते में वेतन नहीं आया तो स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे। इसकी जवाबदेही हमारी नहीं होगी। इस दौरान एएनएम संघ की पदाधिकारियों ने कहा कि तीन माह से ग्रामीण क्षेत्र में सेवाएं दे रहीं एएनएम को वेतन नहीं दिया गया। इससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गेया है।
कर्ज लेकर परिवार चला रही हूं
इस दौरान प्रदर्शन कर रहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि कर्ज लेकर परिवार चला रही हूं। किसी के बच्चे की फीस नहीं जमा हो पा रही है तो किसी का खर्च नहीं चल रहा है। एक कर्मचारी के हाथ में पट्टी चढ़ी थी, उसे दिखाते हुए कहा कि कर्ज लेकर इलाज करा रही हैं। तीन माह से वेतन नहीं मिलने से दिक्कत हो रही है। इसके लिए कई बार कार्यालय में आवेदन दे चुके हैं। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन लेने की प्रक्रिया संयुक्त कलेक्टर अशोक जाधव ने किया।