19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

Waste Material Designer: टीचर अंजलि शिंदे भुट्टे के छिलकों से बना रही हैं सुंदर-सुंदर गुड़िया

टीचर अंजलि शिंदे भुट्टे के छिलकों से बना रही हैं सुंदर-सुंदर गुड़िया

Google source verification

खंडवा/ प्रसिद्ध कलाकार विष्णु चिंचालकर की तरह शहर की एक शिक्षिका भी हुनरमंद हैं। भुट्टे के छिलकों से मणिपुर की चचिया खूबसूरत गुड़िया बनाती हैं, ठीक उसी तरह ये शिक्षिका भी अपनी कला से दूसरों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। खंडवा की शिक्षिका अंजलि शिंदे भुट्टे के छिलके और रेशे सहित अन्य रॉ मैटेरियल से गुडिय़ा बनाती है। छिलकों से गुड़िया का शरीर, परिधान और रेशों से उसके केश बनाती है। गिलकी, तुमड़ी, सुतली, बोरी सहित तमाम प्रकार के वेस्ट मैटेरियल का उपयोग कर वो बेस्ट बना देती हैं। देखिए Waste Material Designer अंजलि शिंदे कैसे बेकार चीजों को आकार दे रही हैं…शिक्षक दिवस पहले देखिए उनकी स्टोरी।