9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा सागर बांध लबालब, छह गेट आधा मीटर तक खोल 750 क्यूमेक्स पानी किया डिस्चार्ज

इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 261.13 मीटर पर पहुंचा, एक मीटर खाली, जलस्तर नियंत्रित करने खोले गए गेट, टरबाइन भी चालू

2 min read
Google source verification
Water released by opening six gates of Indira Sagar Dam

Water released by opening six gates of Indira Sagar Dam

खंडवा. ऊपरी इलाकों से आ रहे पानी से इंदिरा सागर बांध लबालब हो गया है। मंगलवार शाम बांध का जलस्तर 261.13 मीटर पर पहुंच गया। बांध के जलस्तर की क्षमता 262.13 मीटर है। बांध फुल होने में एक मीटर शेष है। वहीं ऊपरी इलाकों से लगातार बांध में करीब आठ हजार क्यूमेक्स पानी पहुंच रहा है। ऐसे में स्थितियों को देखते हुए बांध का जलस्तर नियंत्रित करने एनएचडीसी प्रबंधन ने इंदिरा सागर बांध के छह गेटों को आधा मीटर तक खोला है। खोले गए गेटों से 750 क्यूमेक्स पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा आठ टरबाइन चलाकर 1800 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। ताकि बांध का जलस्तर नियंत्रित किया जा सके। इधर, ओंकारेश्वर बांध का एक गेट खोलकर 114 क्यूमेक्स और टरबाइन से 1920 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। हालांकि इंदिरा सागर बांध से पानी छूटने से ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर बढ़ेगा। इसके बाद गेटों की संख्या बढ़ सकती है। इंदिरा सागर परियोजना प्रमुख अनुराग सेठ ने बताया लगातार बढ़ रहे जलस्तर से बांध एक मीटर खाली रह गया है। जलस्तर को नियंत्रित करने बांध के छह गेट खोले गए हैं।
धूप-छांव के बीच हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश
मौसम में अचानक परिवर्तन आने से वातावरण में एक बार फिर गर्माहट बढ़ी है। वहीं दिन और रात के तापमान में उछाल आया है। मंगलवार को सुबह से ही शहर का मौसम साफ रहा। तेज धूप खिली, लेकिन दोपहर में मौसम ने करवट बदली और आसमान काले-घने बादल छा गए। दोपहर करीब 3.30 बजे अचानक हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई, जो करीब 15 मिनट तक चली। बारिश थमते ही फिर धूप खिली। इस दौरान शहर में छह मिमी बारिश हुई। वहीं अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.4 डिग्री ेसेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटों में खंडवा में बारिश की संभावना कम है। रिमझिम बारिश हो सकती है। खाड़ी में एक ओर कम दबाव का क्षेत्र बना है। जिसके असर से गुरुवार को बारिश की संभावना है।
बांधों की स्थिति...
ओंकारेश्वर बांध...
बांध का निर्धारित जलस्तर- 196.60 मीटर
बांध का वर्तमान जलस्तर- 193.92 मीटर
खोले गए गेटों की संख्या- 1, आधा मीटर
टरबाइन व गेट से छोड़ा पानी- 2034 क्यूमेक्स
इंदिरा सागर बांध...
बांध का निर्धारित जलस्तर- 262.13 मीटर
बांध का वर्तमान जलस्तर- 261.13 मीटर
खोले गए गेटों की संख्या- 06
टरबाइन से छोड़ा पानी- 2590 क्यूमेक्स