29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

weather alert- बिजली गिरने से दो युवतियों की मौत, चार मजदूर घायल

मौसम का कहर...-तेज हवा-आंधी के साथ गिरे ओले, जमकर कड़की बिजली-प्राकृतिक आपदा से खड़ी फसलों को नुकसान, मुआवजे की मांग

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Mar 19, 2023

खंडवा.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने तीन दिन बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई थी। शनिवार दोपहर को मौसम बदला और जिले के कई ग्रामों में तेज बारिश, ओलावृष्टि हुई। पंधाना विधानसभा क्षेत्र में बिजली गिरने से खेत में फसल काट रही दो मजदूर युवतियों की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य ग्राम में खेत में काम कर रहे एक ही परिवार के तीन लोग भी आकाशीय बिजली से घायल हो गए। वहीं, ओलावृष्टि से गेहूं, चना, तरबूज सहित सभी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
पंधाना क्षेत्र के ग्राम अंजनगांव में शनिवार दोपहर को हवा-आंधी के साथ बिजली भी गिरी। इस दौरान खेत में फसल काट रही पिंकी पिता सुखराम बारेला (17) निवासी बरूफाटा और रविता पति विक्रम सिंह (20) निवासी अंबा सुक्ता की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। साथ ही एक मजदूर जितेंद्र भी घायल हुआ है। बिजली गिरने के बाद घायलों को 108 से पंधाना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों युवतियों को मृत घोषित किया। वहीं, ग्राम बाबली में खेत में गेहूं की फसल काट रहे एक ही परिवार के रानू पिता सेवकराम (16), दीपक पिता सेवकराम (18) और सेवकराम पिता रामाभील (50) घायल हो गए। सभी घायलों को पंधाना अस्पताल पहुंचाया गया। ग्राम सिलटिया में एक बैल की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। तहसीलदार पंधाना सीएस धार्वे ने बताया कि मृतकों के निकटतम परिजनों को प्राकृतिक आपदा के तहत नियमानुसार 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
तेज हवा के साथ चने-बेर के आकार के ओले गिरे
जिले में शहर सहित कई ग्रामों में जोरदार बारिश हुई और ओले भी गिरे। दोपहर 2.30 बजे तक मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। इसके बाद आसमान पर छाए बादलों ने कहर बरपाया। तेज हवा-आंधी के साथ कहीं 5 मिनट तो कहीं आधा घंटा बारिश हुई और कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। ग्राम छैगांवदेवी, चमाटी, अहमदपुर खैगांव, कोलाडिट, मोकलगांव, पोखरखुर्द में चने के आकार के, रोशनी, पटाजन, मुहालखारी, जावर, सहेजला में बेर के आकार के ओले गिरने की सूचना है। ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान भी हुआ है। मूंदी क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि को लेकर मांधाता विधायक नारायण पटेल ने प्रशासन को सर्वे कराकर प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए।
बारिश वाले क्षेत्र में हो सभी गेहूं की खरीदी
गेहूं, चना फसल पकने के साथ खेतों में कटाई का काम चल रहा है। वहीं, प्याज के रोपे भी लगाए जा रहे है। शनिवार की बारिश से कई स्थानों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है। भारतीय किसान संघ जिला उपाध्यक्ष सुभाष पटेल ने बताया कि पिछले पांच दिन से बारिश का दौर जारी है। शनिवार को उन स्थानों पर भी बारिश हुई, जहां पहले बारिश नहीं हुई थी। बारिश ओले से गेहूं चमक विहीन हो जाएगा, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ेगी। हमारी शासन से मांग है कि बारिश वाले गांवों को चिह्नित कर संबंधित सोसायटी के माध्यम से शासन सभी प्रकार का गेहूं खरीदे। साथ ही नियमानुसार किसान को मुआवजा भी दिया जाए।
आज भी ओलावृष्टि, बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा पहले ही शनिवार को बारिश, ओलावृष्टि, बिजली की संभावना जताई गई थी। केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक व मौसम विशेषज्ञ डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि रविवार को भी जिले में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इस दौरान 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है और बिजली गिरने के भी आसार है। किसानों से अपील है कि खराब मौसम में खेतों में कटाई करने न जाए। कटी हुई फसलों को सुरक्षित करें।