
Wedding nailed 2 thousand fine throwing garbage street in khandwa
खंडवा. स्वच्छ सर्वेक्षण-२०१८ में नंबर-१ आने के लिए नगर निगम सफाई के मामले में समझाइश देने के साथ ही अब सख्ती भी कर रहा है। शादी के बाद जूठन और कचरा नाली में फेंकने वाले धर्मशाला संचालक पर दो हजार रुपए जुर्माना किया गया है। शहर की बाहेती कॉलोनी स्थित बीसा लाड़ धर्मशाला संचालक पर दो हजार रुपए का जुर्माना कर राशि वसूली गई है।
सफाई में नंबर एक आने की कवायद
जोन प्रभारी अजय पटेल ने बताया यहां मांगलिक कार्यक्रम के बाद पूरा कचरा पीछे नाली में फेंक दिया गया था, जबकि इसका उचित तरीके से निपटान किया जाना चाहिए था। संपर्क करने पर धर्मशाला संचालक ने गलती स्वीकारी और जुर्माना भरने के लिए हां किया। साथ ही अगली बार से एेसा नहीं करने का भी संकल्प लिया। निगम के मनोज मिश्रा ने जुर्माने की रसीद बनाई। अधिकारियों ने कहा मैरिज गार्डन या धर्मशाला संचालक स्वच्छता नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।
गंदगी करने वाले पर सख्ती से वसूलेंगे जुर्माना
क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) की टीम का २४ नवंबर को आना तय था लेकिन टीम नहीं आई। अब कभी-भी निरीक्षण के लिए आ सकते हैं। शनिवार को सिविल लाइन स्थित जोन कार्यालय पहुंचकर निगमायुक्त जेजे जोशी ने डाक्यूमेंटेशन की स्थिति देखी। इधर, जोन प्रभारी भी लोगों को समझाइश देने के साथ ही दस्तावेजीकरण को पुख्ता करने में जुटे रहे।
आज से कटनी तक चलेगी पैसेंजर
खंडवा ञ्च पत्रिका. ट्रैक मेंटेनेंस के कारण बंद भुसावल-कटनी पैसेंजर रविवार से कटनी स्टेशन तक चलेगी। रेल अफसरों की मानें तो मथेला के पास ट्रैक मेंटेनेंस के चलते कटनी-भुसावल पैसेंजर को खंडवा में रोका जा रहा था। यहां से कटनी भेजने के बदले वापस भुसावल रवाना किया जा रहा था। शनिवार को ट्रैक का मेंटेनेंस कार्य पूरा कर लिया। रविवार से भुसावल-कटनी पैसेंजर अपने निर्धारित समय पर खंडवा से कटनी के लिए रवाना होगी
Published on:
26 Nov 2017 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
