21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खालवा में गरीबों के लिए गेहूं नहीं, हरदा से मंगवाया 20 हजार क्विंटल

चालू वित्तीय वर्ष में भंडारण घटने से जिले से दूसरी बार मंगाना पड़ा गेहूं

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 18, 2023

Only 170 farmers could sell paddy on support price

Only 170 farmers could sell paddy on support price

खंडवा. गोदाम में गेहूं का भंडारण कम होने से उचित मूल्य दुकानों पर सप्लाई प्रभावित हो गई है। मार्च में गरीबों को वितरण के लिए जैसे-तैसे सप्लाई हो गई। अप्रैल में गेहूं वितरण करने के लिए 20 हजार क्विंटल हरदा जिले से मंगाना पड़ा। चावल अप्रैल-मई तक के लिए पर्याप्त है। चालू माह में खालवा सेक्टर में गेहूं की सप्लाई प्रभावित हो गई है।

बीते साल बाजार में गेहूं का मूल्य अधिक होने से किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं बेचा। इससे सरकार का गोदाम खाली रह गया। इसका असर उचित मूल्य दुकानों पर पड़ा। पिछले छह माह से हरदा समेत अन्य जिले से गेहूं मंगाना पड़ा। जिले में बाहर से अब तक एक लाख क्विंटल से अधिक गेहूं आ चुका है।

100 से अधिक कंट्रोल के गेहूं की सप्लाई प्रभावित

मार्च माह में वितरण के लिए खालवा सेक्टर में 100 से अधिक कंट्रोल के गेहूं की सप्लाई प्रभावित हो गई है।जिले में कुल 470 उचित मूल्य की दुकानें हैं। 2.70 लाख परिवार हैं। हर माह तीस हजार क्विंटल से अधिक गेहूं व चावल की सप्लाई के लिए आवश्यकता पड़ी है। मार्चमाह में खालवा सेक्टर में गेहूं की कमी हो गई है।