
Only 170 farmers could sell paddy on support price
खंडवा. गोदाम में गेहूं का भंडारण कम होने से उचित मूल्य दुकानों पर सप्लाई प्रभावित हो गई है। मार्च में गरीबों को वितरण के लिए जैसे-तैसे सप्लाई हो गई। अप्रैल में गेहूं वितरण करने के लिए 20 हजार क्विंटल हरदा जिले से मंगाना पड़ा। चावल अप्रैल-मई तक के लिए पर्याप्त है। चालू माह में खालवा सेक्टर में गेहूं की सप्लाई प्रभावित हो गई है।
बीते साल बाजार में गेहूं का मूल्य अधिक होने से किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं बेचा। इससे सरकार का गोदाम खाली रह गया। इसका असर उचित मूल्य दुकानों पर पड़ा। पिछले छह माह से हरदा समेत अन्य जिले से गेहूं मंगाना पड़ा। जिले में बाहर से अब तक एक लाख क्विंटल से अधिक गेहूं आ चुका है।
100 से अधिक कंट्रोल के गेहूं की सप्लाई प्रभावित
मार्च माह में वितरण के लिए खालवा सेक्टर में 100 से अधिक कंट्रोल के गेहूं की सप्लाई प्रभावित हो गई है।जिले में कुल 470 उचित मूल्य की दुकानें हैं। 2.70 लाख परिवार हैं। हर माह तीस हजार क्विंटल से अधिक गेहूं व चावल की सप्लाई के लिए आवश्यकता पड़ी है। मार्चमाह में खालवा सेक्टर में गेहूं की कमी हो गई है।
Published on:
18 Mar 2023 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
