27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाकी के साए में होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना खरीदी

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन, 78 केंद्रों पर गेहूं और 8 केंद्रों पर होगी चना की खरीदी

less than 1 minute read
Google source verification
Wheat Procurement Year 2020 Support Price

खाकी के साए में होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना खरीदी

खंडवा. वर्ष 2020-21 की समर्थन मूल्य खरीदी 15 अप्रैल बुधवार से शुरू होगी। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के कारण खरीदी 20 दिन देरी से शुरू हो रही है। संक्रमण को देखते हुए तीन बार केंद्रों का निर्धारण हुआ। इस बार समर्थन मूल्य गेहूं -चना खरीदी खाकी वर्दी के साएं में होगी। पुलिस की निगरानी में गेहूं खरीदी का काम कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस बनाना व अन्य सावधानियां को बनाए रखना होगा।
जिले में 78 केंद्रों पर गेहूं और 8 केंद्रों पर चना खरीदी होगी। खरीदी की तैयारी को लेकर सोमवार को कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी आरके शुक्ला, उपायुक्त सहकारिता पाटनकर, एसडीएम हरसूद आरती सिंह सहित अधिकारियों की टीम उपार्जन केंद्र और वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जसवाडी, भगवानपुरा, खारकलां, खालवा, रांजनी, सुन्दरदेव, कालाआम खुर्द, सडियापानी, बोरीसराय, छनेरा व आशापुर, जोगीबेडा सहित 15 उपार्जन केन्द्रों पर जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने जसवाड़ी व भगवानपुरा के उपार्जन केन्द्र में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी के दौरान सैनेटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था रखें। ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। प्रतिदिन लगभग 10 से 12 किसानों को खरीदी के लिए बुलाया जाए।
गंदगी व गेहूं रखे देख नाराज हुई कलेक्टर
रांजनी में गेहूं खरीदी केन्द्र स्थित गोदाम में किसान के गेहूं भरे हुए और आसपास बहुत गंदगी देख कलेक्टर सुन्द्रियाल नाराज हुई। नायब तहसीलदार गोदाम से निजी गेहूं आज ही हटवाने और साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।