19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

120 किमी रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन का पहिया टूटा, बड़ा हादसा टला

मध्यप्रदेश के खंडवा में पाटलीपुत्र-मुंबई सुपरफास्ट के गार्ड बोगी का पहिया टूट गया, उसमें खड्ढ हो गया। जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। दो घंटे बाद रवाना किय

2 min read
Google source verification
Wheel broken train cruising at 120 kmph Accident averted in khandwa

Wheel broken train cruising at 120 kmph Accident averted in khandwa

खंडवा. पाटलीपुत्र से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन की गार्ड बोगी का पहिया शनिवार सुबह मथेला स्टेशन के पास जाम हो गया। गार्ड को ट्रेन के पहिए से आवाज सुनाई दी तो तुरंत बॉकी-टॉकी से ड्राइवर को सूचना दी और ट्रेन रूकवाई। ट्रेन मथेला स्टेशन पर रोकी गई। मामले की खबर रेल अफसरों की दी गई, लेकिन मथेला पर सुधार कार्य के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से ट्रेन को खंडवा जंक्शन लाया गया।

10 किमी 20 की रफ्तार से लाए ट्रेन
मथेला स्टेशन से करीब दस किमी तक ट्रेन को धीमी रफ्तार से चलाकर स्टेशन लाया गया। स्टेशन पर गाड़ी पहुंचते ही बोगी के पहिए का सुधार कार्य शुरू किया गया। हालांकि पहिए की खामी को दूर नहीं किया जा सका। इस पर रेल अफसरों ने ट्रेन से गार्ड बोगी काटी और उसे रवाना किया। ट्रेन खंडवा स्टेशन पर करीब २ घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन रोककर देखा तो बोगी का पहिया जाम होने के साथ ही लोहे का एंगल उससे घिसट रहा था। यदि समय रहते ट्रेन गॉर्ड गाड़ी नहीं रुकवाता तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

आगे की गार्ड बोगी निकालकर पीछे लगाई
जानकारी के मुताबिक १२१४२ पाटलीपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस की गार्ड बोगी में सुबह करीब ११.५५ बजे मथेला स्टेशन के पास खराबी आ गई। ट्रेन रोककर देखा तो बोगी का पहिया जाम होने के साथ ही लोहे का एंगल उससे घिसट रहा था। यदि समय रहते ट्रेन गॉर्ड गाड़ी नहीं रुकवाता तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। ट्रेन को खंडवा स्टेशन लाकर गार्ड बोगी को निकाला गया। आगे की गार्ड बोगी को निकालकर पीछे लगाया गया। ताकि गार्ड ट्रेन परिचालन के दौरान सिग्न
अधिकारी ये बोले
इटारसी से निकलने के बाद ट्रेन की गार्ड बोगी के व्हील में ब्रेक जाम की खराबी आई थी। मेमो मिलने पर ट्रेन को रोककर गार्ड बोगी निकाली गई। सुरक्षा के लिहाज से आगे की गार्ड बोगी को पीछे लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। जीएल मीणा, स्टेशन प्रबंधकल