
खंडवा में पति-पत्नी और वो का मामला सामना आया है। पत्नी जो कि आर्किटेक्टर है ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। पीड़िता पत्नी ने बताया कि पति ने जिस महिला टीचर का घर बनाया था उसी से इश्क लड़ा रहा है। पीड़िता ने ये भी बताया कि उसे सेकंड स्टेज का कैंसर है और एक डेढ़ साल की बेटी है लेकिन इसके बावजूद बार-बार समझाने के बाद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
पति-प्रेमिका को रंगेहाथों पकड़ा
पीड़िता पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो शनिवार को मायके से वापस लौटी तो देखा कि घर के बाहर स्कूटी खड़ी हुई थी। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया फिर भी पति ने दरवाजा नहीं खोला। इतना ही नहीं कुछ देर बाद पति कहने लगा कि नहा रहा है लेकिन जब दरवाजा तोड़ने का कहा तो वो अर्धनग्न हालत में बाहर आया। अंदर जाकर देखा तो बिस्तर बिखरा हुआ था और घर के एक कमरे में पति की प्रेमिका महिला टीचर दरवाजे के पीछे छिपी हुई थी। मैंने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की।
पति और उसकी प्रेमिका को समझाया पर वो नहीं माने
पीड़िता के मुताबिक वो लाइसेंसधारी आर्किटेक्टर है और पति उसके आधार पर ही ठेकेदारी करता है। पति की माशूका महिला टीचर भी शादीशुदा है, पति ने महिला टीचर का घर बनाया था तभी से दोनों के बीच ये सब चल रहा है। एक बार जब पति को फोन पर महिला टीचर से प्यार भरी बातें करते पकड़ा तो उसे समझाया कि ऐसा मत करो। बेटी की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी कुछ तो शर्म करो। लेकिन वो नहीं माना जिसके कारण महिला टीचर को भी समझाया पर वो भी नहीं मानी। इसके बाद महिला टीचर के पति से भी पूरी बातें शेयर कीं लेकिन उसने भी कुछ नहीं कहा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया है और महिला के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं जिनमें महिला टीचर पीड़िता के घर से निकलते नजर आई है।
देखें वीडियो- सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर मिली धमकी
Published on:
09 Oct 2023 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
