29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटना के बाद रोड पर तड़प रहे थे घायल दंपति और बच्चे, युवकों ने दिखाई मानवता

-हरसूद रोड पर जूनापानी की घटना, बाइक को टक्कर मार कार छोड़कर भागा चालक-घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, इलाज कराया, परिजन ने तक संभाला बच्चियों को

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Oct 19, 2020

दुर्घटना के बाद रोड पर तड़प रहे थे घायल दंपति और बच्चे, युवकों ने दिखाई मानवता

-हरसूद रोड पर जूनापानी की घटना, बाइक को टक्कर मार कार छोड़कर भागा चालक-घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, इलाज कराया, परिजन ने तक संभाला बच्चियों को

खंडवा.
रिश्तेदार के यहां से घर जा रहे बाइक सवार दंपति को कार ने टक्कर मार दी। घटना सोमवार दोपहर 12.15 बजे हरसूद रोड पर जूनापानी टोल नाका के पास की है। दुर्घटना में घायल पति-पत्नी और दो मासूम बेटियां करीब आधा घंटा रोड पर ही तड़पते रहे। वहां से गुजर रहे दो युवाओं ने मानवता का परिचय देते हुए अपने ऑटो से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां घायलों के परिजन आने तक घायल दंपति व बच्चों की देखरेख भी की।
भीकनगांव के पास लालखेड़ा निवासी मौलाना हसन रजा पिता हुसैन रजा (28) अपनी पत्नी अफरोज बी (25), दो बच्चों इकरा फातमा (5) और हाफिजा फातमा (2) के साथ बाइक पर सवार होकर भामगढ़ से लालखेड़ा जा रहे थे। इस दौरान जूनापानी के पास कार क्रमांक एमपी-12-सीए-4622 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक घायलों की मदद करने की बजाए कार छोड़कर भाग निकला। करीब आधा घंटा घायल रोड पर ही बेहोश होकर तड़पते रहे। इस दौरान गांवों में किराना सामान सप्लाय कर ऑटो से वापस लौट रहे सुमित पांजरे और वैष्णव फालके ने घायलों और बच्चियों को रोते देखा तो तुरंत ऑटो रोक पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने में हो रही देरी को देखते हुए सुमित और वैष्णव अपने ऑटों में ही घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां घायल दंपति का इलाज कराकर अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई थी, लेकिन उनका रोना बंद नहीं हो रहा था। दोनों युवाओं को घायलों की मदद करता देख, विजय यादव, पूर्व पार्षद शेख फरीद व बच्चे का इलाज कराने आईं एक महिला ने बच्चों को संभाला। महिला के थोड़ा होश में आने पर सुमित ने परिजन का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें जानकारी दी। परिजन के अस्पताल पहुंचने तक सुमित व वैष्णव घायलों के साथ ही रहे।

Story Loader