
रहवासियों ने दीवारों पर पानी नहीं तो वोट नहीं लिखा है।
बोरगांव बुजुर्ग. जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बोरगांव बुजुर्ग के वार्ड क्रमांक 17 के अंतर्गत आने वाले पांडुनाला के रहवासियों ने अपनी दीवारों पर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर इस बार पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का विचार रखते हुए पानी नहीं तो वोट नहीं लिखा है।
रहवासियों ने बताया की क्षेत्र में पानी की समस्या है जिसको लेकर कुछ दिनों पहले पीएचई विभाग ने एक नया नलकूप खनन कराया। उन्होंने बताया कि जब यहां नलकूप खनन हुआ तो हमें खुशी हुई कि अब रहवासियों को पानी मिलेगा लेकिन नलकूप खनन करने के बाद कोई भी लौटकर नहीं आया और उसमे मोटरपंप भी नही डाली गई। रहवासियों ने कहा कि नलकूप में मोटरपंप नहंी डालने से हमारी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। रहवासी बबलू मेघवाल ने बताया कि पांडुनाला में लगभग 400 की आबादी के 50 परिवार रहते है जिसमें 200 से 250 मतदाता भी है। हमने कई बार ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर अपनी समस्या से भी अवगत कराया मगर कोई समाधान नहीं हुआ है और इसीलिए क्षेत्र के रहवासियों ने तय किया है कि इस बार पंचायत चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार किया जाएगा । यहां के रहवासियों ने अपने अपने घर की दीवारों और अन्य स्थानों पर पानी नही तो वोट नहीं के स्लोगन लिख दिए है।
दो दिन पहले हुआ था हंगामा:
पांडुनाला की महिलाएं &1 मई को ग्राम पंचायत पानी की समस्या को लेकर पहुंची थी और जमकर हंगामा किया था। महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर सरपंच सचिव हाय हाय के नारे भी लगाए थे और फिर कार्यालय के अंदर जाकर सचिव रणजीत सिंह राठौर के सामने पानी की समस्या बताते हुए हंगामा किया और नए नलकूप खनन में मोटरपंप डालने की मांग की थी। इधर जवाब में सचिव राठौर ने कहा था कि पांडुनाला पर एक नलकूप खनन पंचायत द्वारा कराया गया है जिसमे मोटरपंप डला हुआ है साथ ही एक हैंडपंप भी है जिससे की पानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा था की जो पीएचई विभाग द्वारा अभी नया नलकूप खनन कराया गया है उसमे भी विभाग द्वारा मोटरपंप डाला जाएगा।
Published on:
03 Jun 2022 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
