20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

फसल फूंकने की धमकी पर युवक गिरफ्तार

गवली समाज ने कहा, अपराधियों के पक्ष में नहीं, लेकिन निर्दोष अपराध में ना फंसें, एसपी ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन, जेल भेजे गए हत्या के नौ आरोपी, गांव में तैनात है पुलिस बल

Google source verification

खंडवा. खालवा के कोठा गांव में आदिवासी युवक की हत्या के बाद माहौल अभी सामान्य नहीं हो सका है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी यहां बनी हुई है। पुलिस अब चौकन्नी होकर हत्या के अपराध में शामिल रहे और हत्या के बाद प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के आंगन में शव का अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को तलाश रही है। गुरुवार को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौ आरोपियों को अदालत में पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इसके दूसरी ओर यादव गवली समाज से छह जिलों के लोग पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के पास पहुंचे। इन्होंने कहा कि वह अपराधियों के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन इस बड़ी वारदात में कोई निर्दोष नहीं फंसना चाहिए। इस बात पर एसपी ने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और हर बिंदु को बारीकी से जांचा जा रहा है।
भड़का रहे हैं कुछ लोग
यादव समाज के सदस्यों ने एसपी को यह भी बताया कि कुछ लोग मृतक के परिजनों को भड़का रहे हैं। यह भी बताया कि घायल को एम्बुलेंस में नहीं बैठने दे रहे थे। मौके पर ही एसपी, कलेक्टर को बुलाने की मांग करते रहे। इसके बाद श्मसान तक पहुंचने पर अचानक कुछ लोगों के बहकाने पर शव लेकर लौटे और घर के आंगन में जला दिया। भीड़ को भड़काने वाले कुछ लोगों के नाम सीएसपी व प्रभारी डीएसपी अजाक पूनम चंद यादव के पास दर्ज कराए हैं।
शांति भंग करने वाला गिरफ्तार
कोठा गांव में गुरुवार को एक व्यक्ति नशे की हालत में शांति भंग कर रहा था। वह बोल रहा था कि खेत में आग लगा देंगे। पुलिस तक जब यह बात पहुंची तो हरकत में आए टीआइ गणपत कनेल ने आदिवासी समाज के युवक सूरज पिता नानकराम निवासी कोठा को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा है।
इनको भेजा गया जेल
खालवा थाना पुलिस ने फूलचंद पिता केंडे की हत्या के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 341, 302, 34 व एसएसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसी मामले में आरोपी दुर्गालाल पिता काशीराम यादव (36), रामू उर्फ रामदयाल पिता काशीराम (27), मायाराम पिता हरिराम यादव (40), शांतिलाल पिता गणेश यादव (38), रामदेव पिता हरिराम यादव (34), प्रभुलाल पिता काशीराम यादव (30), गणेश पिता रामलखन यादव (28), दीपक पिता राधेश्याम (28), मोहन पिता दयाराम (26) सभी निवासी ग्राम कोठा को न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। जेल भेजने से पहले एक दिन के लिए आरोपियों को शहर कोतवाली में रखा गया था।
आरोपियों की सूची बना रही पुलिस
हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस अब उन लोगों को सूचीबद्ध कर रही है, जो आंगन में अंतिम संस्कार करने में शामिल रहे। अभी धारा 147, 148, 186, 451, 435, 436, 427 के तहत देवेन्द्रनाथ, राजा, गोलू राजपूत समेत अन्य 150 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें जिनके नाम सामने नहीं आए, उनकी पहचान की जा रही है।