
खरगोन. अगर घर में एक सांप निकल आए तो घर में रहने वाले लोगों की सांसें फूल जाती है। सांप की दहशत से लोग तब तक राहत की सांस नहीं ले पाते जब तक वो पकड़ा नहीं जाता लेकिन सोचिए कि अगर किसी घर में एक दो नहीं बल्कि पूरे 23 सांप निकलें तो घरवालों की क्या हालत होगी। मामला खरगोन जिले के बड़वाह का है जहां एक घर से एक के बाद एक 23 सांप पकड़े गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में घर से सांपों के निकलने से घर के सदस्यों के साथ ही आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी हैरान रह गए।
घर में निकला सांपों का झुंड
बड़वाह में रहने वाले शिक्षक बंसीलाल चौहान के घर में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब शनिवार की सुबह घर की बैठक में एक सांप का बच्चा नजर आया। सांप का बच्चा बैठक में रखी टाइल्स के नीचे से निकल रहा था। इसके बाद जब पड़ोसी और सफाईकर्मी के मदद से टाइल्स को हटाया गया तो वहां से एक और सांप का बच्चा निकला। शंका होने पर जब बैठक में रखे सभी टाइल्स को हटाा गया तो पूरे कमरे में सांप के बच्चे भागते नजर आए। ये देखकर घर वाले हैरान रह गए और तुरंत सांप पकड़ने वाले युवक को सूचना दी जिसके बाद युवक मौके पर पहुंचा और एक एक कर सभी 23 सांपों को पकड़ा। सांप पकड़ने वाले युवक यश राणा ने बताया कि घर से जो सांप पकड़े हैं उनमें एक बड़ा सांप है जिसकी लंबाई करीब तीन फीट है जबकि बाकी 22 सांप के बच्चे हैं। जिन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
नाले के ऊपर बना है मकान
सांप पकड़ने पहुंचे युवक यश राणा ने बताया कि जो सांप घर से पकड़े हैं वो जहरीले नहीं हैं वो वाटर स्नेक हैं जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में डेंडू और पनिया सांप भी कहा जाता है। घर के नीचे से नाला गुजरता है संभवत: इसी नाले से निकलकर कोई मादा सांप घर में घुस गई होगी और उसने टाइल्स के पीछे बच्चों को जन्म दिया होगा। वहीं इतनी बड़ी मात्रा में घर में सांप निकलने से घर के सदस्यों के साथ साथ आस पड़ोस के लोग भी डरे हुए हैं।
Published on:
23 Apr 2022 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
