
बारिश से गिरा मकान। परेशान होते रहवासी।
खरगोन. मुख्यालय सहित समूचे अंचल में रविवार रात तेज बारिश हुई। नदी, नाले उफान पर आ गए। जनजीवन प्रभावित हुआ। खरगोन, गोगांवा और भीकनगांव में करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते कई जगह विद्युत सप्लाय बाधित हुई। वहीं शहर के काला देवल क्षेत्र में दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। गनीमत रही कि घर में सो रहे लोग समय रहते बाहर निकल आए, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। जिले में सबसे ज्यादा 86.6 एमएम बारिश झिरन्या में हुई है।
कालादेवल मटन मार्केट क्षेत्र निवासी साकिर कुरैशी ने बताया बीती रात करीब 3.30 बजे उनकी पत्नी अनिशा बी के घर का कुछ हिस्सा टूटने से नींद खुली। उन्होंने तत्काल घर के अन्य सदस्यों को जगाया और सभी घर के बाहर भागे। जैसे ही घर से बाहर निकले कुछ ही देर में मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में उनकी गृहस्थी का सामान दब गया। साकिर के बेटे जफर ने बताया मकान करीब 50 साल पुराना हो चुका था। घर में करीब 12 सदस्य रहते हंै। पीएम आवास की मांग की गई थी। 7 माह से नपा से संपर्क कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि राशि आवंटित नहीं हुई है। कुरैशी परिवार का कहना है कि यदि समय रहते पीएम आवास की राशि मिल जाती तो वे नया मकान बनवा लेते। शासन से आर्थिक सहायता व पीएम राशि स्वीकृत कराने की मांग की।
खेतों में भरा पानी
झिरन्या. रविवार की रात भारी बारिश एवं आंधी तूफान से झिरन्या तहसील के कई गांव में फसलों को नुकसान फसल हुआ। मक्का, सोयाबीन और कपास की फसल खेतों में आड़ी हो गई। किसानों का कहना है कि हम लोगों ने बैंकों से ऋण ले रखा था। किसानों ने सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में तहसीलदार को आवेदन दिया। इसराम पिता रघुनाथ, कड़वा पिता फत्त, देव सिंह पिता जवान सिंह, गोविंद मोरे, नानसिंह पिता रघुनाथ, दशम पिता मेहताब, हसरिया पिता गोरेलाल, शिव मोहन, भगवान, जालू पिता भिकला, मंगलिया पिता अमर सिंह प्यार सिंह भावला, आदि मौजूद थे।
24 घंटे में बारिश
ब्लॉक बारिश एमएम में
झिरन्या 86.6
खरगोन 78.78
गोगांवा 78.78
भीकनगांव 74
भगवानपुरा 51
कसरावद 22
महेश्वर 15
बड़वाह 11.11
सेगांव 11.11
सनावद 08
तेज आंधी और हवा के साथ मूसलाधार बारिश, वेदा में आई बाढ़
बमनाला. रविवार की रात्रि में तेज आंधी तूफान एवं बिजली की गडगड़़ाहट के साथ हुई तेज बारिश के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिया एवं रपटों पर पानी आ गया। इससे गांवों का संपर्क टूट गया। लगभग 6 से 7 घंटे तक मार्ग रहे बंद। कहीं तेज गति से तो कहीं रुक-रुक कर पूरी रात बारिश होती रही। हालांकि कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली। सोमवार की सुबह से बमनाला से कममोदवाड़ा एवं सतवाड़ा जाने वाले मार्ग पर वेदा नदी के उफान पर आने से पुलिया डूबी रही। बमनाला से सेल्दा होकर झिरन्या जाने वाले मार्ग पर ग्राम सतवाड़ा के पास बनी रपट पर लगभग 6 से 7 फीट पानी होने से झिरन्या-बमनाला मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। रात में ही आपर वेदा बांध के भी दो गेट खोले गए।
Published on:
12 Sept 2022 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
