
खरगोन. लाल घेरे में क्षतिग्रस्त कार से टूटकर अलग हुई SDM लिखी लाल पट्टी. इसी कार से हुआ भीषण हादसा
Accident in Khargone MP: मध्य प्रदेश के खरगोन में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बारातियों का काल बनकर आई और बाराती वाहन को टक्कर मार दी। गाड़ी के नंबर प्लेट पर SDM लिखा हुआ था। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 2 बारातियों की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एमपी में भीषण हादसे का ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल शहर के डायवर्सन रोड पर रविवार सुबह एक स्कॉर्पियो ओर ईको वाहन की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईको वाहन डायवर्सन रोड से जवाहर मार्ग की ओर मुड़ रहा था, जबकि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में गायत्री मंदिर की ओर से बावड़ी की ओर जा रही थी।
इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हुए हैं। जानकारी अनुसार इको वाहन सवार लोग बाराती थे और बुरहानपुर जा रहे थे। स्कॉर्पियो वाहन सेंधवा एसडीएम का बताया जा रहा है। हादसे में स्कॉर्पियो चालक भी घायल हुआ है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम बीएस कलेश भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
Updated on:
17 Nov 2024 01:02 pm
Published on:
17 Nov 2024 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
