
युवा अंतिम यादव ने अपनी शादी में रखा रक्तदान शिविर
खरगोन. आपने कई शादी-समारोहों में शिरकत की होगी लेकिन ऐसा विवाह शायद ही देखा हो। खरगोन के एक गांव में शादी में आनेवाले मेहमान रक्तदान करेंगे। यहां के युवा अंतिम यादव ने अपनी शादी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। यादव अहीर समाज के ब्लॉक अध्यक्ष अंतिम यादव की इस शादी में आनेवाले मेहमान यहां अपना खून दान देंगे।
कसरावद ब्लॉक के ओझरा में यह शादी 10 मार्च को होगी। युवा यादव अहीर समाज संगठन वेलफेयर सोसायटी के ब्लॉक अध्यक्ष अंतिम यादव ने यहां होनेवाली अपनी शादी में रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इस शादी में मेहमान रक्तदान करेंगे। अंतिम बताते हैं कि जिले को सिकलसेल एनीमिया से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह नवाचार किया है ताकि रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित कर सके।
शादी समारोह में लगने वाले रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। अंतिम दयाराम यादव इसके पूर्व अंतिम 5 बार रक्तदान कर चुके हैं। अपनी विवाह पत्रिका ने बाकायदा उन्होंने रक्तदान का कोटेशन लिखा है। समाजनों से रक्तदान की अपील भी की है।
समारोह में अंतिम-करुणा व उनके भाई शुभम, रिचा के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे। जिला अस्पताल के सहयोग से मंडप प्रतिष्ठा के बाद दोपहर 03 बजे से शाम 6 बजे तक रक्तदान शिविर लगाएंगे।
जनजागृति का काम करेगी यह पहल
समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा सिकल सेल अभियान चलाया जा रहा है। इसमें युवा साथी अंतिम यादव ने अपनी शादी में ब्लड डोनेशन कैंप रखा है। उनका यह प्रयास युवाओं में जनजागृति लाने का काम करेगा। युवा इससे प्रेरणा लेंगे।
Published on:
07 Mar 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
