MP Assembly Election 2023: बहुजन समाज पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, खरगोन से इन्हें दिया टिकट...
विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 31 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। खरगोन सामान्य सीट से पहली बार अजय भालसे को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के चुनौतीपूर्ण सीट माने जाने वाली इस सीट से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है। कांग्रेस ने भी अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा ने जिले की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन अन्य तीन सीटों पर दावेदार टिकट पर टकटकी लगाए बैठे हैं। कांग्रेस ने अभी एक भी सीट पर दावेदार घोषित नहीं किए हैं। नवरात्रि पर टिकट घोषित होने की संभावना के चलते दावेदारों की धडकऩ बढ़ गई है। खरगोन विधानसभा पर टिकी है। भाजपा में दावेदारों की फेहरश्ति लंबी है जबकि कांग्रेस महज एक नाम के इर्द-गिर्द ही है। स्थानीय नेता टिकट के दावेदार भोपाल से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं।
भाजपा: तीन सीटों पर पुराने चेहरों के बूते नई राजनीति
भाजपा ने अब तक जिले की कसरावद, महेश्वर व भीकनगांव सीट पर नाम तय किए हैं। कसरावद से आत्माराम पटेल, महेश्वर से राजकुमार मेव व भीकनगांव से नंदा ब्राह्मणे को टिकट दिया है। यह तीनों चेहरे पूर्व में भी किस्मत आजमा चुके हैं। यानी भाजपा पुराने चेहरों पर ही नई जीत तलाश रही है।
कांग्रेस : सभी छह सीटों पर संस्पेंस बरकरार
भाजपा ने अब तक चार सूची जारी की है जबकि कांग्रेस की ओर से एक भी सीट पर मुहर नहीं लगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी जिले में फिर से पुराने नामों की ओर ही जा सकती है। हालांकि यह तमाम कयास कांग्रेस की सूची आते ही खत्म होंगे। फिलहाल खेमे में शांति है।