
UPSC Recruitment 2020
खरगोन. नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने बेहतर मौका है। नेशनल इंस्टीटयूट फॉर द एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटीज ने कई पदों के लिए भर्ती आधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, वे इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन जॉब के लिए योग्य उम्मीदवार 15 जून, 2020 तक पंजीयन करा सकते हैं। जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर, प्रिंसिपल, जूनियर अकाउंटेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती होना है। कुल पदों की संख्या 11 है।
आयु सीमा व योग्यता
- जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है तथा इसके लिए आहर्ता स्पेशल एजुकेशन में स्नातक व डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- सांख्यिकीय सहायक पद के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्या सांख्यिकी में किसी मान्यता प्राप्त् स्नातकोत्तर डिग्री होना चाहिए।
- वोकेशनल प्रशिक्षक पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए। तथा इसके लिए शैक्षणिक योग्यता वोकेशनल में दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
- प्रिंसिपल पद के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है। सोशल साइंस में मास्टर डिग्री, एमएड स्पेशल एजुकेशन तथा क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
- जूनियर स्पेशल शिक्षा अध्यापक पद के लिए उम्र 30 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता स्पेशल एजुकेशन में स्नातक और डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही अनुभव भी होना चाहिए।
-जूनियर अकाउंटेंट के आयुसीमा 35 वर्ष है। आहर्ता बीकॉम होने के साथ ही तीन वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है।
-चालक पद के लिए अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष है। योग्यता भारी वाहन, लाइट वीकल का लाइसेंस तथा कम से कम दो वर्ष का ड्रॉइविंग अनुभव होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार एनआइइपीआइडी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदक आवेदन करने के बाद प्रिंटआउट की एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें।
Published on:
27 May 2020 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
