31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा हादसा : 39 भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस खड़े ट्रक में जा घुसी, मच गई चीख पुकार

बस सवार सभी घायल भाजपा कार्यकर्ताओं को अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
khargone big accident

बड़ा हादसा : 39 भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस खड़े ट्रक में जा घुसी, मच गई चीख पुकार

मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये हैं कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो रहे हैं तो वहीं दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने जा रही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भरी बस खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 35 से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, ये घटना रविवार देर रात कसरावद थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सावदा के पास हुई है।


जानकारी ये भी सामने आई है कि, बस में सवार होकर बीजेपी कार्यकर्ता राजधानी भोपाल में होने वाले महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बस सावदा के पास खड़े ट्रक में जा घुसी। इस घटना में बस में सवार भाजपा के 39 कार्यकर्ता घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल मंगू भाई पटेल की आदिवासियों को अहम सलाह, शादी से पहले कुंडली मिलाने के साथ ये मिलान भी जरूर करें


मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। सभी घायल भगवानपुरा विधानसभा के खापरजामली, रुपगढ़ और राय सागर के रहने वाले हैं। घायलों के उपचार में जुटे चिकित्सकों का कहना है कि, अब सभी की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल, पुलिस इस घटना जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- आज भोपाल में बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देख लें डायवर्जन लिस्ट