12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पानी रे पानी…साढ़े चार सौ करोड़ खर्च, फिर भी सूखे पड़े खेत

बिंजलवाड़ा माइक्रो लिफ्ट परियोजना में हो रहे विलंब से सिकानों में आक्रोश, एनवीडीए मंत्री के नाम विधायक और विभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Apr 02, 2022

Binjalwara micro lift project In khargone

एनवीडीए अधिकारी को ज्ञापन सौंपते किसान

खरगोन.
बिंजलवाड़ा माइक्रो लिफ्ट परियोजना में हो रहे विलंब को लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश का वातावरण है। इस तारतम्य में शनिवार को ग्राम बिंजलवाड़ा, हीरापुर और दसोड़ा के ग्रामीणों ने एनवीडीए मंत्री भारतसिंह कुशवाह के नाम ज्ञापन विधायक सचिन बिरला और एनवीडीए अधिकारी को दिनेश गाठिया को सौंपा। जिसमें माध्यम से परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की। गाठिया ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। वहीं विधायक ने बताया कि इस परियोजना में हो रहे विलंब को लेकर एनवीडीए मंत्री भारतसिंह कुशवाह से ओंकारेश्वर में भेंट कर चुके हैं और किसानों की परेशानी से अवगत करा चुके हैं। बिरला ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी मुलाकात करेंगे और परियोजना का कार्य शीघ्र ही शुरू कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने विभागीय अधिकारियों ने दौरा कर निर्माण एजेंसी के काम पर नाराजगी जताई थी।

चार साल में धरातल पर काम नहीं

इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर से बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई परियोजना बनाई है। जिस पर 692 करोड़ खर्च होना है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक 450 करोड़ का भुगतान कंपनी को हो चुका है। जबकि चार वर्ष बीत जाने के बावजूद धरातल पर एक प्रतिशत कार्य भी नहीं हुआ है। परियोजना का पंप क्रं- 2 व पंप क्रं-3 का कार्य पिछले एक वर्ष से बंद है। जबकि कागजों पर कार्य प्रगति दर्शाई जा रही है। परियोजना के निर्माण के लिए किसानों की भूमि अधिगृहित की गई हैं।

129 गांवों में पानी का इंतजार

परियोजना का कार्य बंद होने से बड़वाह और भीकनगांव क्षेत्र के लगभग 129 ग्राम सिंचाई और पेयजल के लिए तरस रहे हैं। परियोजना का कार्य रुकने से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आगाह किया कि यदि परियोजना का कार्य शीघ्र ही शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए विवश होंगे। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना का ठेका जीवीपीआर कंपनी के पास है और इस परियोजना से बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के 12 ग्राम और भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के 117 ग्रामों के 38587 किसानों की लगभग 50 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

2021 में होना था पूर्ण

यह परियोजना वर्ष 2018 में प्रारंभ हुई थी और 2021 तक पूर्ण की जानी थीं। इधर ग्रामीणों ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार परियोजना का काम एक प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है। ज्ञापन का वाचन बिंजलवाड़ा के कृषक राधेश्याम पटेल ने किया। इस दौरान हीरापुर के सरपंच श्रीचंद पटेल, दसोड़ा के कमलेश भायडिय़ा, कमलचंद पटेल, देवेंद्र साद, सोहन पटेल, आनंदराम पटेल, तिलोकचंद पटेल, डिग्रीलाल पटेल आदि मौजूद थे।