
,,
खरगौन। दिल्ली से चैंपियनशिप में भाग लेने आया दिल्ली का खिलाड़ी नर्मदा की तेज धारा में अपने आपको संभाल नहीं सका और डूब गया। महेश्वर की सहस्रधारा की चट्टानों के बीच वो कहीं लापता हो गया। गुरुवार सुबह से ही उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन दोपहर तक उसकी तलाश जारी थी।
महेश्वर में खेलो इंडिया एवं एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत 10वीं कैनो सलालम चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। महेश्वर की सहस्त्रधारा में इसका आयोजन 17 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस चैंपियनशिप में देशभर से खिलाड़ी आए हैं, जिसमें दिल्ली का 17 साल का कनिष्क भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आया हुआ था। वो अपनी टीम के साथ खरगोन जिले के महेश्वर पहुंचा था, जहां से वो सहस्त्रधारा ट्रैक में डूब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टीम के कोच कुलदीप कीर की ओर से पैसा बचाने के लिए खिलाड़ियों को कैनो सलालम के गेट डालने के लिए तार खिंचवा रहे थे, इसी दौरान बगैर लाइफ जैकेट पहने बच्चे का पैर फिसलने से वो सीधा पानी में गिर गया।
तैरने के बावजूद डूब गया
बताया जा रहा है कि दिल्ली का कनिष्क तैरना जानता था, उसके बावजूद भी वो नर्मदा नदी की तेज धार को समझ नहीं पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर चट्टानें ज्यादा होने के कारण चोटिल हो जाने के कारण वो पानी के ऊपर नहीं आ सका और चट्टानों के बीच ही कहीं फंस गया होगा। इधर, प्रशासन के गोताखोरों ने गुरुवार को भी उसकी काफी तलाश की, लेकिन वो अब तक नहीं मिल पाया है। थाना प्रभारी पंकज तिवारी, तहसीलदार मुकेश बामनिया भी लगातार नजर बनाए हुए हैं।
Published on:
15 Dec 2022 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
