
आरोपियों से जब्त शराब व कार।
खरगोन. पड़ोसी जिले इंदौर के चोरल से राजपुर बड़वानी चोरी-छुपे शराब ले जा रहे दो बदमाशों को करही पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली है। यह कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की। थाना प्रभारी पीएन गोयल ने बताया कि बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार एमपी 04 सीई 6324 में दो व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब भरकर करही बायपास से जा रहे हंै। इसके बाद टीम ने चेकिंग पाइंड लगाकर उक्त कार को रोका और तलाशी लेने पर 40 पेटी शराब जिसमें 18 पेटी बांबे विहस्की एवं 22 पेटी बांबे स्पेशल व्हिस्की भरी हुई मिली।
लोगों की नजर से बचाने के लिए शराब के ऊपर काला कपड़ा डाल रखा था। पुलिस ने कार में सवार आरोपी प्रवीण पिता गंगाराम निंगवाल निवासी ग्राम उज्जवनी थाना राजपुर और चंद्रशेखर उर्फ टटिया पिता महेश यादव निवासी राजपुर (बड़वानी) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 345.6 बल्क लीटर शराब, कार सहित दो मोबाइल एवं नगदी 900 रुपए जब्त किए।
मारपीट, जुआ और हथियार रखने का केस
पुलिस ने बताया कि आरोपी चंद्रशेखर यादव आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ राजपुर थाने में छह और कसरावद और करही थाने पर एक-एक अपराध पंजीबद्ध है। राजपुर में आरोपी के विरुद्ध मारपीट, जुआ एक्ट और अवैध हथियार रखने का केस दर्ज है।
इधर, 7 पेटी शराब सहित एक पिस्टल, दो कारतूस जब्त
राजपुर. फिल्मी स्टाइल में कार लेकर भाग रहा युवक अंजड़ थाना क्षेत्र का जिला बदर निकला। उसके पास से कार से 7 पेटी अवैध शराब सहित एक पिस्टल और दो कारतूस जब्त किया है।
गुरुवार सुबह मुखबिर पर राजपुर पुलिस ने नाका बंदी कर एक सफेद रंग की कार को रोकना चाहा, लेकिन साप्ताहिक हाट की भीड़ की वजह से चालक 4 से 5 वाहनों को टक्कर मारता हुआ भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसने पुलिस पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की, आखिर में चलती कार से कूद कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया। जिसकी कार की तलाशी लेने पर युवक की कार से 3 पेटी देशी शराब 4 पेटी बियर एक पिस्टल व 2 कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने कार चालक रवि पिता रंजीत नायक निवासी हतोला थाना अंजड़ के खिलाफ 25 आर्म एक्ट सहित 34/2 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अंजड़ थाना क्षेत्र का बदमाश है, जो फिलहाल जिला बदर है।
Published on:
24 Jun 2022 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
