28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेटलतिफी… एक साल में तैयार होने वाली सीसीयू यूनिट दो साल बाद भी नहीं हुई शुरू

खरगोन. २० लाख आबादी वाले खरगोन जिले में मुख्यालय पर संचालित जिला अस्पताल में केवल 12 बेड का आईसीयू वार्ड संचालित है। ५० बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट दो साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। इस यूनिट का निर्माण २०२४ में ही हो जाना था। इसके अभाव में अब गंभीर घायल व जरूरतमंद मरीजों को इंदौर रेफर करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Dec 28, 2025

Delays... The CCU unit, which was supposed to be ready in a year, hasn't started even after two years.

क्रिटिकल केयर यूनिट का भवन बनकर तैयार है। फिनिशिंग वर्क शेष है।

खरगोन. गंभीर मरीजों को रेफर करने की समस्या से मुक्ति और मुख्यालय पर ही सुविधायुक्त उपचार देने के लिए जिला अस्पताल परिसर में ५० बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट तैयार किया जा रहा है। १६.६४ करोड़ की लागत से जिला अस्पताल परिसर में मिलने वाली सुविधा का लाभ अब तक जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा। एक साल में तैयार होने वाली यूनिट दो साल बाद भी स्वास्थ्य महकमे को हेंडओवर नहीं हो पाई है। फिलहाल बीस लाख आबादी वाले जिले में मुख्यालय पर केवल १२ बेड का आइसीयू वार्ड है, जहां गंभीर मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। हादसों पर गौर करें तो दो साल में २००० से अधिक सडक़ हादसे हुए हैं। इसमें ८०० से अधिक लोगों ने जान गंवाई, कारण महज इतना कि यहां उन्हें स्थाई उपचार नहीं मिल पाया।
अभी ३०० बेड वाले जिला अस्पताल में महज १२ बेड का आइसीयू है। गंभीर मरीजों के लिए यह सुविधा ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। सडक़ हादसों में गंभीर घायलों सहित हार्ट अटैक, स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज और जटिल डिलीवरी से जुझते मरीजों को मजदूरी में इंदौर रेफर करना पड़ता है। ऐसे में मरीज के परिजन पर भी अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ता है।

2024 में तैयार होना थी यूनिट

आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के तहत इस यूनिट को वर्ष २०२४ में ही तैयार हो जाना था, मगर जिस ठेकेदार को काम दिया उसने बेहद धीमी गति से निर्माण किया। इसके अलावा कई बार डिजाइन में फेरबदल और बजट में रुकावट के कारण भी रोड़े आए। यहीं कारण रहे कि यह काम वर्ष २०२६ तक पेंडिंग हो गया। जिला अस्पताल परिसर में यह यूनिट रेडक्रॉस भवन के सामने पुरानी कैंटीन की जमीन पर तैयार की गई है।

नई यूनिट में मिलेगी यह सुविधाएं

जानकारी के अनुसार नई सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में आईसीयू, एचडीयू, आइसोलेशन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन और मॉनिटरिंग सिस्टम सहित आधुनिक सुविधाएं जरूरतमंदों को मिलेगी। इस यूनिट में सडक़ हादसों में गंभीर घायलों, जलने वाले लोगों, कीटनाशक पीने वालों, डिलीवरी के गंभीर मरीजों को इलाज मिलेगा।

अभी हेंडओवर नहीं हुआ

-यूनिट का भवन बनकर तैयार है, फिनिशिंग वर्क शेष है। एमपीबीडीसी काम रह रहा है। संभावनाएं हैं कि यह यूनिट फरवरी २०२६ तक शुरू हो जाएगी। फिलहाल जिला अस्पताल में १२ बेड का आईसीयू संचालित है। -डॉ. डीएस चौहान, सीएमएचओ, खरगोन