19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी की यात्रा में गिरे दिग्विजय सिंह, प्रियंका गांधी कार में बैठकर गई इंदौर , देखें वीडियो

अचानक धक्का मुक्की होने से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जमीन पर गिर गए थे, जिन्हें अन्य नेताओं ने उठाया, इसके बाद वे फिर कपड़े झटककर राहुल गांधी के साथ यात्रा में चल दिए।

2 min read
Google source verification
indire2.jpg

खरगोन. राहुल गांधी की यात्रा टी ब्रेक के बाद फिर शुरू हो गई है, उनके साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह साथ चल रहे हैं, वहीं प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के कार में बैठकर इंदौर के लिए रवाना हो गई है। ट्री ब्रेक के दौरान अचानक धक्का मुक्की होने से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जमीन पर गिर गए थे, जिन्हें अन्य नेताओं ने उठाया, इसके बाद वे फिर कपड़े झटककर राहुल गांधी के साथ यात्रा में चल दिए।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चौथे दिन धक्का-मुक्की होने से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जमीन पर गिर गए, वहीं कई कांग्रेस नेताओं को बाउंसरों ने पकडक़र बाहर कर दिया, पुलिसवाले भी उनका साथ देते नजर आए। ऐसे में कई कांग्रेस नेताओं को ये व्यवहार ठीक भी नहीं लगा, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर ये भी जरूरी था।

दरअसल खरगोन जिले में बड़वाह के वृंदावन गार्डन में टी ब्रेक होने पर राहुल गांधी गार्डन के अंदर पहुंचे, इसी दौरान कांग्रेस नेता भी उनके साथ अंदर घुसने लगे थे, ऐसे में धक्का मुक्की हो गई, बाउंसरों ने कई नेताओं को अंदर घुसने नहीं दिया, जबरदस्ती करने पर उन्हें पकडक़र बाहर का रास्ता भी दिखाया, इसी दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी जमीन पर गिर गए थे। जिन्हें तुरंत अन्य नेताओं ने उठा लिया।

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन शुरू हो गया है, अलसुबह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथ में तिरंगा लिए चल दिए तो उनके साथ सैंकड़ों की संख्या में साथ चल रहे कांग्रेस नेताओं का काफिला भी चल दिया, शनिवार सुबह मोरटक्का से यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें नर्मदा नदी का पुल पार कर यात्रा ने बड़वाह विधानसभा में प्रवेश कर लिया है। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तेज रफ्तार से चल रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को उनके साथ चलने के लिए दौड़ सी लगानी पड़ रही है।