30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नलों से आ रहा बदबूदार पीला पानी, लोग बोले- पीने में लग रहा डर

Drinking water crisis: गर्मी के बीच पेयजल संकट गहराया है। खरगोन में नलों से पीला और बदबूदार पानी आ रहा है। रहवासी परेशान हैं और बीमारियों के खतरे से डरे हुए हैं।

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Akash Dewani

May 24, 2025

Drinking water crisis as Residents upset over Yellow water coming from the taps in Khargone mp news

घरों में लगे नलों से निकल रहा बदबूदार पीला पानी- (सोर्स- AI)

Drinking water crisis: मध्य प्रदेश के खरगोन में गर्मी के बीच शहर की पेयजल व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। गर्मी के बीच नलों से पीला व बदबूदार पानी आ रहा है। यह समस्या करीब आठ दिनों से बनी है। खासकर निचले इलाके रहीमपुरा, तालाब चौक व इससे लगे क्षेत्रों में यह समस्या आ रही है।

रहवासियों ने कहा- 30 से 45 मिनट जल वितरण होता है, बदबू के चलते आपूर्ति नहीं हो रही। गौरतलब है कि बीते करीब 10 माह से शहर की पेयजल व्यवस्था जलावर्धन योजना के तहत हो रही है। यह काम जेएमसी कंपनी व पीआईयू के अफसरों की निगरानी में चल रहा है। बदबूदार और मटमैले पानी को लेकर पीआईयू के इंजीनियर अनिल देवड़े ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद मटमेले पानी की समस्या आई है। शहर में अभी किसी ने मटमैले पानी की शिकायत नहीं की है। बैराज से वाटर वर्क्स और टंकियों से शहर में वितरण से पूर्व पानी की जांच कर रहे हैं। अभी पीएच लेवल तय मानक के अनुसार 6.5 से 8.5 पैरामिटर के बीच है।

यह भी पढ़े - दिल्ली से भिंड आ रही यात्री बस पलटी, मची चीख पुकार

विभाग का दावा- शुद्ध पानी कर रहे वितरण

पीआईयू के इंजीनियर अनिल देवड़े ने बताया वर्तमान में वाटर वर्क्स में पानी की शुद्धिकरण के लिए 80 किलोग्राम प्रति घंटा एलम व लिक्विट ब्लीचिंग 1.2 पीपीएम की खपत हो रही है। यह पानी को शुद्ध करने में मदद करता है। यह प्रक्रिया वॉटर वर्क्स में नियमित अपनाने का दावा अफसरों ने किया है।

बदबू इतनी की पानी पीना मुश्किल

जुलवानिया रोड वार्ड 32 निवासी क्षेत्र की रेखा सिंधिया, उमा वर्मा, जितेंद्र सुरागे बताया बीते आठ दिन से समस्या आ रही है। नगरपालिका में शिकायत की मगर कोई असर नहीं हुआ। टेस्टिंग के लिए एक टीम जरूर आई थी। उनसे पूछा तो उन्होंने भी कहा कि पानी में खराबी है। रहवासियों ने कहा- पानी में बदबू इतनी आ रही है कि उसे पीने में डर लगता है। बीमारियां फैलने की आशंका है।

पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के चलते मटमैले पानी की समस्या आठ दिन पूर्व आई थी। बदबूदार पानी वितरण हो रहा है शिकायतें नहीं आई हैं। पानी का पीएच लेवल तीन स्तर पर वॉटर वर्क्स, टंकी व कॉलोनी-मोहल्लों में जांचते हैं। अभी पानी का पीएच मानक लेवल 6.5 से 8.5 के बीच 7.4 है।- अनिल देवड़, इंजीनियर, पीआईयू, खरगोन