26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में तालिबानी सजा : बुजुर्ग महिला को 2 घंटे रस्सी से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

- मध्य प्रदेश में तालिबानी सजा- बुजुर्ग महिला के साथ बेरहमी की इंतहा- 2 घंटे तक रस्सी से बांधकर पीटा- सशोल मीडिया पर वीडियो वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
News

मध्य प्रदेश में तालिबानी सजा : बुजुर्ग महिला को 2 घंटे रस्सी से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बुजुर्ग महिला के साथ क्रूरता की हदें पार करने का एक मामला सामने आया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए उजागर हुई है, जिसे देखकर लोगों का कहना ये है कि, ये मध्य प्रदेश में तालिबानी सजा का मामला है।

बताया जा रहा है कि, जातिवाद के चलते बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट और जुल्म की इंतेहा की गई है। जानकारी ये भी सामने आई है कि, करीब 2 घंटे तक महिला को रस्सी से बांधकर रखा गया। इस अवधि में कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई है। फिलहाल, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग महिला के हाथ बंधे दिखाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- वकील को मिली 'सर तन से जुदा' वाली धमकी : बाइक सवार बोले- उदयपुर की घटना याद है


वायरल हुआ ये वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो सनावद थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम हीरापुर का है। जहां अकेले रहने वाली बुजुर्ग महिला को कुछ लोगों द्वारा रस्सी से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई है। यही नहीं, महिला को करीब 2 घंटे तक रस्सी से बांधकर भी रखा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- जानबूझकर वाहन चालकों से टकराकर पैसों की अड़ीबाजी करने वालों को भीड़ ने सिखाया सबक, वीडियो वायरल


महिला ने लगाई न्याय की गुहार

वहीं पीड़ित महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पत्रिका पुष्टि नहीं करता है।