30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल के मैदान पर बवाल… खिलाडिय़ों ने फाड़े सर्टिफिकेट, फेंके मेडल

खरगोन. जिले में 17 सितंबर से चल रहे सांसद खेल महोत्सव का समापन जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान पर हुआ। यहां पुरस्कार वितरण समारोह के बाद उस समय हंगामेदार हालात बने जब खिलाडिय़ों ने नकद पुरस्कार व बदइंतजामी का हवाला देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। खिलाडिय़ों ने मंच से मिले सर्टिफिकेट फाड़े, मेडल फेंक दिए और जमकर नारेबाजी की। खिलाड़ी बोले- हमारे पास मेडल डिब्बे भरकर है, दूर-दूर से खेलने आए हैं नकद पुरस्कार नहीं दिया।

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Dec 26, 2025

Chaos on the sports field... Players tore up certificates and threw away medals.

खिलाडिय़ों ने सर्टिफिकेट फाडकऱ हवा उड़ाए।

खरगोन. स्टेडियम मैदान पर गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव का समापन हंंगामे की भेंट चढ़ गया। यहां जिन खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया उन्होंने सर्टिफिकेट फाडकऱ हवा में उछाल दिए और मेडल भी फेंक दिए। खिलाडिय़ों का कहना है कि दूर-दूर से महोत्सव में भाग लेने के लिए आए हैं। पहले नकद पुरस्कार देने की बात कही थी, समापन पर सर्टिफिकेट और मेडल दे दिए। यहां कोई सुविधाएं नहीं दी गई। मेडल घर पर डिब्बा भरकर है। नकद पुरस्कार देना था। खिलाडिय़ों ने इसी मसले पर हंगामा कर दिया और देखते ही देखते स्थिति खींचतान वाली बन गई।
सांसद खेल महोत्सव के समापन पर खिलाडिय़ों द्वारा इस तरह सम्मान को ठुकराना किसी के गले नहीं उतरा। खिलाडिय़ों ने मैदान पर ही प्रमाण पत्र फाड़े और हवा में उड़ा दिए। मेडल भी मैदान में फेंके गए। नकद पुरस्कार की मांग को लेकर खिलाडिय़ों का यह प्रदर्शन यहां तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने राज्यसभा सांसद सुमेरसिह सोलंकी के सामने खुला विरोध दर्ज कराया। खिलाड़ी छात्राओ का आरोप है कि नकद राशि देने का प्रचार किया गया था, लेकिन समापन के समय खिलाडिय़ों को खाली हाथ लौटना पड़ा। शुरुआत में तो राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी छात्रों को समझाने का प्रयास करते नजर आए, लेकिन हालात बिगड़ते देख वे अपने वाहन में बैठकर वहां से निकल गए। छात्रा खिलाडिय़ों का आरोप था कि बड़वानी जिले में खिलाडिय़ों को नगद राशि दी गई, लेकिन यहां हमें सिर्फ प्रमाण पत्र थमा दिए गए। समारोह में राज्यसभा सांसद सहित कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी रविंद्र वर्मा मौजूद थे।

अपने किराए खर्चे पर आए थे खिलाड़ी

खिलाड़ी हर्षिता राठौड़, उवर्शी चौहान सहित अन्य खिलाडिय़ों ने कहा- महोत्सव में भाग लेने के लिए हर कोई दूर-दूर से अपने किराए खर्चे पर आए हैं। अपनी बात रखना चाहा तो यहां कोई सुनने वाला नहीं है। तीन दिन से पानी तक नहीं मिला है। हम पागल है क्या, पूरी टीम को मेडल तक नहीं बांटे। ऐसे उत्सव में खेल आगे कहां बढ़ रहा है।

17 सितंबर से हुई थी खेल महोत्सव की शुरुआत

राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा- खेल महोत्सव की शुरुआत 17 सितंबर से हुई थी। पहले गांव, पंचायत, विकासखंड स्तर पर आज जिला स्तर पर समापन हुआ। इसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को खेल से जोडऩा, फिट इंडिया मुवमेंट के तहत प्रत्येक व्यक्ति को आनंदमयी और शारीरिक रूप से मजबूत रखना है। प्रत्येक सांसद ने अपनी क्षमता के अनुसार इन कार्यक्रमों को आयोजित किया। इसके लिए शासन स्तर से बजट की व्यवस्था नहीं है। मैं राज्यसभा सांसद हंू। निर्वाचित सांसद नहीं हुं, लेकिन जितना बन पड़ा उतना बेहतर किया है। जितना बेहतर सम्मान दे सकते थे दिया है।

कोई बजट नहीं

-मेरे पास नकद पुरस्कार देने का कोई बजट नहीं है। जहां कहीं राशि दी गई है, वह स्थानीय स्तर पर फंड की व्यवस्था से दी गई है। -सुमेरसिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद, खरगोन-बड़वानी

नहीं किया गया प्रचार प्रसार

-खिलाडिय़ों के लिए भोजन, पानी, स्वल्पाहार की व्यवस्था की थी। नकद पुरस्कार का कोई कमिटमेंट नहीं था। कैटेगिरी में सर्टिफिकेट, मेडल देकर सम्मानित करने की बात कहीं थी। -पवि दुबे, जिला खेल अधिकारी, खरगोन