
Excise sub-inspector assaulted in Maheshwar
महेश्वर. अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुंचे आबकारी उप निरीक्षक मोहनलाल भायल के साथ गुरुवार को सरेराह हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीन अब भी फरार है। पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है। फरार आरोपियों में अफसर की सरकारी रिवाल्वर छिनने वाला भी पुलिस गिरफ्त से अभी दूर है। घटना के बाद कलेक्टर गोपालचदं डाड ने अवैध शराब बिक्री को लेकर विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से क्षेत्र में आबकारी अमला अलर्ट है। जगह-जगह दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है।
टीआई हाकमसिंह पंवार ने बताया गुरुवार को मारपीट करने वाले 7 आरोपियों पर अलग=अलग 8 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को मामले में लिप्त प्रहलाद पिता रामू साठे (54), कार्तिक पिता प्रहलाद साठे (18) निवासी वार्ड 8 अंबेडकर मार्ग, सावन पिता मनोहर लोटा निवासी छोटी खरगोन (19) एवं राहुल पिता रामू तंवर (22) निवासी सरदार पटेल मार्ग महेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। थाना प्रभारी ने बताया आबकारी उप निरीक्षक भायल की रिवॉल्वर छिनकर भागने वाले आरोपी अरुण पिता शिवराम भार्गव निवासी जलूद की भी तलाश जारी है। इसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि पवित्र नगरी महेश्वर में प्रतिबंध के बाद भी बड़े स्तर पर अवैा शराब मिल रही है। इसे लेकर आबकारी एवं पुलिस ने क्षेत्र में तेजी से दबिश देना शुरू कर दी गई हैं। बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त होनी की आशंका भी है।
आबकारी अमला सतर्क विशेष दस्ता कर रहा है कार्रवाई
आबकारी उप निरीक्षक भायल के साथ हुई मारपीट के बाद आबकारी विभाग का मामला अलर्ट है। क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर जगह-जगह दबिश दी जा रही है। आबकारी विभाग के ओपी मालवीय, महेश मालवीय, साधना पटेल, दिनेश चौहान, आबकारी बड़वाह उपनिरीक्षक मुकेश गौड़, कसरावद उपनिरीक्षक देवराम नगीना, भीकनगांव निरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय, सनावद उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदोरिया द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं । आबकारी विभाग ने शुक्रवार को भी कई जगह कार्रवाई की है।
Published on:
14 Sept 2019 02:30 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
