
पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है।
सनावद. जिले में बाइक चोरी के मामले लगातार हुए। एक दिन पूर्व बड़वाह में बाइक चोर गिरोह को पकड़ा गया वहीं गुरुवार को सनावद पुलिस ने भी चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनके पास से चोरी की ३.०५ लाख कीमत की ७ बाइक बरामद की है। बदमाशों ने यह बाइक अलग-अलग स्थानों पर झाडिय़ों में छूपा रखी थी। एक अन्य मामले में चोरी की बाइक खरीदने वाले खंडवा के आरोपी को पुलिस ढंूढ रही है।
सनावद टीआई एमआर रोमड़े ने बताया 4 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि इनपुन पुनर्वास से एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए भेंस बाजार सनावद की ओर से जा रहा है। पुलिस टीम ने भैंस बाजार से इनपुन पुनर्वास मार्ग पर घेराबंदी करते हुए अजय हुकूम को बाइक सहित पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि एक अक्टूबर की सुबह करीब 9.30 बजे सरकारी अस्पताल सनावद के गेट से बाइक चुराई है। उसे बचने के लिए बड़वाह जा रहा था। युवक ने सनावद तथा आसपास के क्षेत्रों से भी बाइक चोरी करना कबूला। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस को रिमांड मिली। फिर पुछताछ की तो उसके दोस्त आकाश वर्मा के साथ 6 से 7 बाइक चोरी करना कबूला। चोरी की चार बाइक उसने रखी और भैंस बाजार में झाडिय़ों के बीच छूपाई। दो बाइक आकाश वर्मा ले गया उसने रेेवा गुर्जर कॉलेज के सामने झाडिय़ों में छुपाई। पुलिस ने दोनों स्थानों पर छुपाई बाइक बरामद की है।
सीसीटीवी कैमरे से पकड़ाई चोरी
पुलिस ने बताया 28 सितंबर को फरियादी उमेश ओमप्रकाश कटारे निवासी ग्राम साल्याखेड़ा थाना खालवा ने थाने पर उसकी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरें जांचे। इसके जरिए संदिग्धों की पहचान हुई। मुखबीर से सूचना मिली कि सीसीटीवी कैमरे में एक दो युवकों को एक अक्टूबर को सनावद में देखा गया। पुलिस ने उन्हें पकडऩे के लिए नाकाबंदी लगाई। इस दौरान वह भी पुलिस के हत्थे चढ़े। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने फाइनेंस कंपनी के सामने से बाइक चुराई है। इसे खंडवा निवासी सौरभ पुरी उर्फ सरदार को बेच दी है। सौरभ पुरी को पकडऩे के लिए पुलिस खंडवा पहुंची लेकिन वह फरार हो गया। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
खरगोन ने बाइक चोरी मामले में अजय हुकुमचन्द जाधव (32) निवासी इनपुन पुनर्वास, आकाश मिलिन्द वर्मा (19) निवासी साँई विहार कालोनी सनावद, रोहित मनीष पाल (20), निवासी. गणेश तलई खंडवा व करण सूरेश पाल (20) निवासी ग्राम खंगवाड़ा को पकड़ा है।
Published on:
07 Oct 2022 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
